पांच दिनों में आधा दर्जन से अधिक घरों में हुई चोरी की वारदातें बालाघाट (ईएमएस). नगरीय क्षेत्र में चोर काफी सक्रिय हो गए हैं। चोर दिन में रैकी कर रात्रि में सूने घरों को निशाना बना रहे हैं। चोरी की वारदातों से नगरवासियों में दहशत का माहौल है। पिछले पांच दिनों में आधा दर्जन से अधिक घरों में चोरी की वारदातें हो चुकी है। चोरी की ये वारदातें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जानकारी के अनुसार 13-14 जनवरी की दरमियानी रात भटेरा चौकी वार्ड क्रमांक 2 में अज्ञात चोरों ने एक साथ तीन घरों के ताले तोड़े हैं। चोरों ने कुंवरलाल बिसेन और उनके दो किरायेदारों के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। इन घरों से चोरों ने दो स्मार्ट वॉच, 35 हजार रुपए नकद और दूध का पतीला तक चुरा ले गए। इसी रात महेश पाटने के घर में भी चोरी हुई। भटेरा में दो अन्य घरों में भी चोरी की वारदात हुई, लेकिन मकान मालिक के घर पर नहीं होने के कारण नुकसान का आकलन नहीं हो पाया है। चोरों की यह करतूत सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो चुकी है। घर में प्रवेश करने से लेकर सामान चोरी कर लेकर जाने की घटना भी सीसीटीवी में नजर आ रही है। इस दौरान चोरों ने अपना चेहरा पूरी तरह से ढक लिया था। जिसके कारण उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। इसके पूर्व सुरभि नगर में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। यहां से चोरों ने सबमर्सिबल पंप चुरा ले गए है। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है। भानेश साकुरे / 14 जनवरी 2025