क्षेत्रीय
14-Jan-2025


यातायात नियमों, सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक करेगा रथ बालाघाट (ईएमएस). राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा यातायात जागरूकता रथ (परवाह) का शुभारंभ किया गया। उप पुलिस महानिरीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर किया जागरूकता रथ को रवाना। यह रथ जिले के सभी थानों में पहुंचेगा। जहां यातायात जागरुकता और सडक़ सुरक्षा के विषय में लोगों को जागरुक करेगा। यातायात पुलिस द्वारा एसपी बालाघाट नगेंद्र सिंह के निर्देशन में समय-समय पर स्कूल-कॉलेज और अन्य सार्वजनिक स्थानों में सडक़ सुरक्षा, यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती आई है । इसी क्रम में यातायात पुलिस बालाघाट द्वारा एक अनूठी पहल कर परवाह नाम से यातायात जागरूकता रथ तैयार किया गया। जिसे उप पुलिस महानिरीक्षक मुकेश श्रीवास्तव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है। यह रथ जिले भर में घुम-घुम कर सडक़ सुरक्षा एवं यातायात के नियमों के संबंध में प्रचार कर लोगो को जागरूक करेगा। पुलिस लाइन बालाघाट मे आयोजित कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बालाघाट विजय डावर, सीएसपी बालाघाट वैशाली कराहलिया, एसडीओपी बैहर अरविंद शाह, एसडीओपी परसवाडा सतीश साहू, यातायात प्रभारी उनि आकाश शर्मा उपस्थित रहे। यातायात पुलिस की आमजनों से अपील यातायात पुलिस बालाघाट ने आमजनों से अपील की है कि दोपहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट पहनें। यह आपकी जान को बचा सकता है। चारपहिया वाहन चलाते समय हमेशा सीट बेल्ट लगाएं। यह दुर्घटना के समय आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करता है। वाहन की गति को सीमित रखें। अधिक गति से गाड़ी चलाने से दुर्घटना का जोखिम बढ़ जाता है। शराब का सेवन करके वाहन चलाना न केवल अवैध है, बल्कि यह आपकी और दूसरों की जान को भी खतरे में डालता है। गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग न करें। यह आपकी ध्यान केंद्रित करने की क्षमता को प्रभावित करता है और दुर्घटनाओं का कारण बन सकता है। सडक़ पार करते समय हमेशा पैदल मार्ग का उपयोग करें और ट्रैफिक सिग्नल का पालन करें। रात में गाड़ी चलाते समय अपनी हेडलाइट्स का सही उपयोग करें और सडक़ के किनारे चलने वालों से सावधान रहें। भानेश साकुरे / 14 जनवरी 2025