क्षेत्रीय
14-Jan-2025
...


नर्मदापुरम (ईएमएस)। मकर संक्रांति के दिन मंगलवार अलसुबह से घाटों पर श्रद्धालुओं द्वारा पर्व लेने की शुरूआत कर दी थी। सुबह कम संख्या रही लेकिन वहीं दोपहर होते श्रद्धालुओं का विशाल समूह मां नर्मदा के सभी घाटों पर पहुंचा और शाम होते होते लाखों श्रद्धालुओं ने कड़कड़ाती ठंड में डुबकी लगाकर पर्व का पुण्य कमाया। नपा द्वारा रैन बसेरों में विशेष इंतजाम किए गए और चौक चौराहों पर अलाव जलाए गए एक दिन पूर्व घाटों पर विशेष सफाई अभियान चलाया गया था। श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए नगरपालिका द्वारा घाटों पर चॉक चौबंद व्यवस्था की गई थी। अलसुबह स्रान करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाटों पर अलाव जलाए गए। मां नर्मदा के घाटों पर हाका दल, अतिक्रमण दल और स्वच्छतादूतों की टोली मौजूद रही। कार्यालय अधीक्षक डॉ प्रशांत जैन ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले द्वारा मकर संक्रांति पर्व पर श्रद्धालुओं के लिए समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए थे। निर्देशों का पालन करते हुए अलसुबह से नपा की सभी टीमें अपने अपने कर्तव्य स्थल पर मुस्तैद रही। राजीव अग्रवाल/14जनवरी25