अशोकनगर (ईएमएस)। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. नेहा जैन द्वारा मंगलवार को कलेक्ट्रेट के जनसुनवाई कक्ष में आयोजित जनसुनवाई में जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले आवेदकों की समस्याओं को समक्ष में सुनकर निराकरण के निर्देश मौके पर उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में विभिन्न समस्यामूलक 18 आवेदन प्राप्त हुए। जनसुनवाई में राजस्व,पंचायत एवं ग्रामीण विकास, विद्युत विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुये प्राप्त आवेदन संबंधित विभागीय अधिकारियो को निराकरण हेतु दिये गए। उन्होंने जिला स्तरीय जनसुनवाई से आवेदकों से संबंधित शिकायतों के निराकरण के निर्देश गूगल मीट के माध्यम से जुडे अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में ग्राम पछार निवासी सुनील ओझा द्वारा शासकीय रास्ता पर जबरन कब्जा किये जाने,ग्राम इकोदिया निवासी हरिओम त्यागी द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध निर्माण के कारण खेत का एवं मरघट शाला का रास्ता बंद हो जाने, चंदेरी निवासी रामकिशन पुरोहित द्वारा फर्जी नामांतरण की जांच की जाकर उचित कार्यवाही किये जाने, ग्राम टीला निवासी छतर सिंह द्वारा गाय की मृत्यु होने पर बीमा कंपनी द्वारा बीमा दिलाये जाने,ग्राम कुकरेठा निवासी जिज्ञासा रघुवंशी द्वारा आंगनवाडी केन्द्र कुकरेठा में कार्यकर्ता की नियुक्ति आदेश किये जाने,ग्राम नगऊखेडी निवासी रामकृष्ण अहिरवार द्वारा जमीन का परिमार्जन एवं ई-केवायसी किये जाने, ग्राम ऑक्सी निवासी हमीर सिंह द्वारा मोटर पंप पंचनामा प्रकरण का समाधान किये जाने संबंधी आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश उपस्थित संबंधित अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में संयुक्त कलेक्टर ब्रजबिहारी श्रीवास्तव, एसडीएम शुभ्रता त्रिपाठी, डिप्टी कलेक्टर मनीष धनगर सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/14 जनवरी 2025