क्षेत्रीय
14-Jan-2025
...


हादसे में तीन युवकों की हुई मौत, एक की हालत गंभीर अशोकनगर (ईएमएस)। जिले के शाढ़ौरा कस्बे में नईसराय रोड स्थित अंबेडकर चौराहे के पास सोमवार शाम को हुए सडक़ हादसे में मृतकों की संख्या बढक़र तीन हो गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल दो युवकों ने मंगलवार को भोपाल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि एक युवक की मौत बीते दिन घटना स्थल पर ही हो गई थी। जानकारी अनुसार, सोमवार शाम को शाढ़ौरा के अंबेडकर घाटी के पास ओमनी वैन और बाइक के बीच जोरदार टक्कर हुई। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और ओमनी कार का अगला हिस्सा बुरी तरह टूट गया। टक्कर के बाद ओमनी में सवार दो लोग फंस गए, जिन्हें राहगीरों ने मिलकर बाहर निकाला। हादसे में वैन में सवार महावीर सिंह राजपूत की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनका साथी प्रखर सोलंकी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे उपचार के लिए गुना ले जाया गया। बाइक सवार करन पाल, गोलू कुशवाहा और राकेश कोरी गंभीर रूप से घायल हुए थे। इन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहां मंगलवार को करन पाल और राकेश कोरी की इलाज के दौरान मौत हो गई। दोनो मृतक मढ़ी कानूनगो के निवासी हैं। दोनों का पोस्टमॉर्टम भोपाल में किया गया और शवों को गांव भेजा जा रहा है। वहीं, बाइक सवार गोलू कुशवाहा का अभी भी भोपाल में उपचार चल रहा है। ईएमएस/ओमप्रकाश रघुवंशी/14 जनवरी 2025