क्षेत्रीय
14-Jan-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । ऑपरेशन नन्हें फरिस्ते के तहत महाकुम्भ मेला -2025 में आज मकर संक्रांति के दिन कुंभ स्नान कर प्रयागराज मेला से वापस आ रहे श्रद्धालुओं के भीड़ की दृष्टिगत रामबाग( प्रयागराज )स्टेशन पर तैनात रेलवे सुरक्षा बल के जवानों द्वारा एक गुमशुदा बच्ची जिसका नाम सोनाली कुमारी, पिता रंजन गोस्वामी, निवासी -ग्राम बड़गां, थाना -अजीमाबाद, जिला- आरा भोजपुर (बिहार )मोबाइल नंबर- 9570 521428 ,जो अपने परिजनों से छूट गई थी, को ऑन ड्यूटी रेलवे सुरक्षा बल स्टाफ द्वारा रामबाग स्थित मेला कंट्रोल रूम में लाया गया । बच्ची से उसके घर का नाम पता प्राप्त कर उद्घोषणा के माध्यम से स्टेशन पर उक्त बच्ची के सकुशल कंट्रोल रूम में होने की सूचना स्टेशन परिक्षेत्र में दी गई ।तदोपरांत बच्ची द्वारा बताए गए मोबाइल नंबर पर उसके परिजनों को भी सूचित किया गया। कंट्रोल रूम में मौजूद सहायक सुरक्षा आयुक्त मुकेश पंवार द्वारा पूरी तफ्तीश के बाद उक्त लड़की के परिजन के आने पर उन्हें उनकी बच्ची को सही-सलामत सुपुर्द किया गया। बच्ची की उम्र तकरीबन 8 वर्ष है। डॉ नरसिंह राम /14जनवरी25