क्षेत्रीय
14-Jan-2025
...


-पति सहित सास, ससुर, दो ननद के खिलाफ प्रकरण दर्ज भोपाल(ईएमएस)। अयोध्या नगर थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके एनआरआई पति सहित ससुराल पक्ष के चार लोगो के खिलाफ प्रताड़ना और दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पत्नि का यह भी आरोप है कि उसके पति के विदेश में ही किसी अन्य महिला से नजदीकियां है, जिसके कारण उसे लाखो की डिमांड करते हुए प्रताड़ित किया जाने लगा। थाना पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया की वह अयोध्या नगर थाना क्षेत्र में रहते हुए निजी कंपनी में नौकरी करती थी । साल 2023 में उसकी शादी भिंड निवासी अक्षय नरवरिया से हुई थी। शादी के बाद भी वह नौकरी कर रही थी। लेकिन बाद में घरेलू कलह के कारण उसकी नौकरी छूट गई, फिलहाल वह घरेलू काम करती है। पीड़िता ने पुलिस को आगे बताया कि उसका पति अक्षय नरवरिया स्कॉटलैंड में नौकरी करता है। जब वह पति के पास विदेश गई तब उसे पता चला कि पति की किसी अन्य महिला से नजदीकियां है। जब उसने इस बात का विरोध किया तब पति ने उसके साथ मारपीट की। पति ने यहॉ तक कह दिया की वह उसको पत्नी नहीं मानता है, और वह उसको तलाक दे देगा। पीड़िता का आरोप है कि पति के साथ ही सास सरोज नरवरिया, सुसर मानसिंह नरवरिया और ननद दीप्ती नरवरिया और दिव्या नरवरिया भी उसे दहेज में 80 लाख रुपये की मांग कर प्रताड़ित करते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जॉच शुरु कर दी है। जुनेद / 14 जनवरी