-काफी समय से चल रहा है आपसी विवाद भोपाल(ईएमएस)। तलैया थाना इलाके में बीते लंबे समय से चल आ आपसी विवाद के दौरान मां-बेटी और बहू पड़ोसन महिला के घर में घुस गईं। तीनो ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और झगड़ा बढ़ने पर तीन में से एक महिला ने जलता हुआ चूल्हा पड़ोसन महिला पर फेंक दिया घटना में महिला के शरीर के कई हिस्से जल गए। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तिलक मार्केट इतवारा में रहने वाली निशा गौहर पति मनीष गौहर (20) घरेली महिला है। उसका पति मनीष मेहनत-मजदूरी करता है। मोहल्ले में ही रहने वाली काजल, तानिया और अनीता के परिवार से निशा और उसके पति का बीते काफी समय से विवाद चल रहा है। पूर्व मे उनके बीच मारपीट भी हो चुकी है, तलैया और कोतवाली थाने में दोनों पक्ष रिपोर्ट भी लिखवा चुके हैं। पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार शाम तीनों आरोपी महिलाएं निशा के घर में घुस गई और दुर्व्यवहार करते हुए गाली-गलौज व मारपीट करने लगीं। निशा ने जब उनका विरोध किया तब एक महिला ने निशा के घर में जलता हुआ चूल्हा उठाकर निशा के ऊपर फेंक दिया। चूल्हे की आग से महिला का हाथ और कमर का हिस्सा झुलस गया। बाद में उसे इलाज के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों महिलाओं के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।