राज्य
14-Jan-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इस सूची में बसपा प्रमुख मायावती के बाद उनके भतीजे आकाश आनंद का नाम है। पार्टी के महासचिव सतीश मिश्रा 40 स्टार प्रचारकों में शामिल नहीं हैं। मायावती और आकाश आनंद के बाद ज्यादातर दिल्ली प्रदेश बसपा के ही नेताओं को स्टार प्रचारक बनाया गया है। दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को वोट डाले जाएंगे। आठ फरवरी को वोटों की गिनती के साथ ही रिजल्ट का ऐलान होगा। फिलहाल नामांकन का दौर चल रहा है। बसपा ने हरियाणा से सबक लेते हुए दिल्ली में अकेले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर रखा है। ऐसे में यहां लड़ाई चौतरफा दिखाई दे रही है। इंडिया गठबंधन के घटक दल आम आदमी पार्टी और कांग्रेस भी दिल्ली में अलग अलग लड़ रहे हैं। भाजपा के साथ एनडीए के दल जुड़े हुए हैं और एक साथ लड़ाई में उतरे हैं। बसपा की तरफ से भले ही मायावती अभी दिल्ली में सक्रिय नहीं हैं लेकिन आकाश आनंद लगातार जनसभाएं कर रहे हैं। बसपा की नजर फिलहाल अपने कोर वोटर दलित समाज पर ही है। माना जा रहा है कि बसपा जितनी मजबूती से लड़ेगी उतना ही पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी को नुकसान हो सकता है। पिछले तीन चुनावों में दलित समुदाय का वोट केजरीवाल की पार्टी को ही मिलता रहा है। कहा जाता है कि केजरीवाल सरकार की योजनाओं का भी सबसे ज्यादा फायदा दलित समाज को ही मिल रहा है। अजीत झा / देवेन्द्र/ नई दिल्ली/ईएमएस/14/ जनवरी /2025