भोपाल(ईएमएस)। राजधानी के जहांगीराबाद थाना इलाके में हथियार लहराकर दहशत फैलाने वाले कुख्यात बदमाश बाली उर्फ़ वेदप्रकाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसका जुलूस निकाला। पुलिस ने उसे अड़ीबाज़ी-मारपीट और अवैध हथियार लेकर दहशत फैलाने के आरोप मे गिरफ्तार किया है। पकड़े गये बदमाश बाली के खिलाफ पूर्व मे दर्जनो आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने बताया कि बदमाश फरयादी जैकी साहू के साथ मारपीट और अड़ीबाज़ी कर रहा था। बाद में पीड़ित ने बाली के खिलाफ मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने चंद घंटो में ही बदमाश को दबोच लिया। टीआई आशुतोष उपाध्याय ने बताया की आरोपी आदतन अपराधी है, और आये दिन मारपीट, अड़ीबाज़ी जैसी वारदातो को अंजाम देता रहता है। उसके आपराधिक रिकार्ड को देखते हुए पुलिस उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी कर रही है। जुनेद / 14 जनवरी