क्षेत्रीय
14-Jan-2025
...


राजनांदगांव(ईएमएस)। शहर के गांधी चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में देर रात शॉर्ट-सर्किट के कारण आग लग गई। आगजनी में बैंक के भीतर रखे कई आवश्यक दस्तावेज जलकर खाक हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। जानकारी के अनुसार, बीती रात अचानक बैंक के भीतर धुंआ उठने लगा, और कुछ समय बाद आग लगने की खबर सामने आई। बैंक की इस शाखा में ग्राहकों की खासी तादाद है, और यह ब्रांच एक साल पहले ही शुरू की गई थी। आग की खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची और दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हालांकि, इस घटना में बैंक के भीतर महत्वपूर्ण दस्तावेज जल गए हैं। बैंक में हुए नुकसान के बारे में अधिकृत जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है। पुलिस बैंक मैनेजर और स्टाफ से पूछताछ कर मामले की विस्तृत जांच कर रही है। मामले की जांच कर रहे बसंतपुर थाना प्रभारी और अन्य पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद थे। पुलिस अब इस घटना को लेकर जांच कर रही है और जल्द ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 14 जनवरी 2025