क्षेत्रीय
14-Jan-2025
...


फिरोजाबाद (ईएमएस) जनपद की जसराना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों को तैयार कर लोगों की कीमती जमीन बेचने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।पुलिस ने यह कार्यवाही एक ऐसे किसान की शिकायत पर की है जिसकी जमीन को फर्जी दस्तावेज तैयार कर बेच दिया गया था। जसराना कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक शेर सिंह ने बताता कि गिरफ्तार अभियुक्तों में चाँद बाबू, साहिल जो कि पिता-पुत्र है और फरिहा के गांगनी दरवाजा के रहने वाले है और तीसरा अभियुक्त नेत्रपाल है जो कि टूंडला इलाके के जोनपई गांव का रहने वाला है,शामिल हैं, जो कूट रचित दस्तावेजों के जरिए जमीन के फर्जी बैनामे करवाते थे। ये लोग गरीब और असहाय लोगों की जमीन को चिन्हित कर, उन्हें भारी रकम पर अन्य व्यक्तियों के नाम बैनामा कर देते थे। गिरफ्तार अभियुक्तों को रोहता नहर के पास थाना मलपुरा, जनपद आगरा से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि इस गैंग की पहचान मवासीराम निवासी घुनपई थाना मक्खनपुर द्वारा 12 अक्टूबर 2024 को की गई थी, जिन्होंने थाना जसराना में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके द्वारा भेजी गई बहुमूल्य जमीन के कूट रचित दस्तावेजों के जरिए बैनामा किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. अभियुक्तों को आज अदालत में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।