मुम्बई (ईएमएस)। खराब फार्म के कारण आलोचना झेल रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने मुंबई टीम प्रबंधन को घरेलू क्रिकेट के अभ्यास सत्र में शामिल होने की सूचना दे दी है। ऑस्ट्रेलिया दौर में टीम के खराब प्रदर्शन के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने सीनियर खिलाड़ियों के लिए भी घरेलू क्रिकेट खेलना अनिवार्य कर दिया है। वहीं इस सीरीज के पहले रोहित और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों के लिए घरेलू क्रिकेट मुकाबले खेलना अनिवार्य नहीं था पर ऑस्ट्रेलिया दौर से हालात बदल गये। अब सभी खिलाड़ियों को घरेलू किकेट खेलना होगा। इसके बिना भारतीय टीम में जगह नहीं मिलेगी। रोहित ने चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी भी शुरु कर दी है। मुंबई टीम अपने अगले रणजी ट्रॉफी लीग राउंड के लिए सेंटर-विकेट अभ्यास सत्र का उपयोग करेगी। जम्मू कश्मीर टीम के खिलाफ मुंबई को अपने घरेलू मैदान पर खेलना है। एमसीएस की ओर से कहा गया है कि रोहित ने अभी तक रणजी मैच में खेलने को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। वह अभी इसमें खेलने पर विचार कर रहे हैं। साथ ही कहा कि वह जम्मू और कश्मीर के खिलाफ अगला रणजी ट्रॉफी मैच खेलेंगे या नहीं। ये अभी तय नहीं हुआ है।” रोहित ने मुंबई के लिए अंतिम बार 2015 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी मुकाबला खेला था। वहीं ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। वहीं सीरीज में हार के बाद कोच गौतम गंभीर ने कहा था कि सभी खिलाड़ियों को रणजी में खेलना चाहिये। साथ ही कहा था कि घरेलू नहीं खेलने वाले बेहतर टेस्ट प्लेयर नहीं बन सकते। गिरजा/ईएमएस 14 जनवरी 2025