रायगढ़(ईएमएस)। जिले के रायगढ़ वन मंडल के ग्राम बंगुरसिया में सोमवार देर रात दंतैल हाथी का आतंक देखने को मिला। हाथी ने धान खरीदी केंद्र में घुसकर जमकर उत्पात मचाया और वहां रखा धान चट कर गया। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। जानकारी के अनुसार, रात करीब 9:30 बजे दंतैल हाथी ने ग्राम बंगुरसिया के धान खरीदी केंद्र पर हमला किया। हाथी ने केंद्र में मौजूद सामान को नुकसान पहुंचाया और वहां रखे धान के बोरे खा गया। ग्रामीणों और मंडी के कर्मचारियों ने काफी मशक्कत के बाद हाथी को केंद्र से खदेड़ने में सफलता पाई। इस दौरान मौके पर उपस्थित लोगों ने पूरी घटना का वीडियो भी बनाया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। घटना के बाद से स्थानीय लोग भयभीत हैं और वन विभाग से मदद की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि हाथी की गतिविधियों को रोकने और उनकी सुरक्षा के लिए वन विभाग को तत्काल कदम उठाने चाहिए। वन विभाग के अधिकारियों ने हाथी की गतिविधियों पर नजर रखने और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। यह पहली बार नहीं है जब क्षेत्र में हाथी के आतंक की खबर आई है। वन विभाग को इस समस्या से निपटने के लिए ठोस योजना बनाने की जरूरत है ताकि ग्रामीणों की जान-माल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 14 जनवरी 2025