मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में टीम को मिली करारी हार के बाद अब खिलाड़ियों का ध्यान खेल पर ही केन्द्रित करने अपने नियमों को कड़ा कर दिया है। बीसीसीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार अब खिलाड़ी किसी भी दौरे में अलग-अलग यात्रा नहीं कर पायेंगे और उन्हें टीम के साथ ही एक स्थल से दूसरे स्थल जाना होगा। इसके अलावा अब दौरे पर पूरे समय खिलाड़ी अपने परिवार के साथ न रहते हुए एक तय समय तक ही साथ रह पाये। रिपोर्ट के अनुसार विदेश दौरे के दौरान खिलाड़ियों के लिए परिवार से मिलना काफी कम हो जाएगा। अब से किसी भी खिलाड़ी की पत्नी पूरे दौरे के लिए नहीं रह पाएंगी। उदाहरण के लिए 45 दिनों के दौरे के दौरान पत्नी या परिवार के सदस्य अधिक से अधिक 14 दिन तक ही साथ रह सकते हैं। बीसीसीआई ने ये फैसला इसलिए लिया है ताकि खिलाड़ियों का ध्यान पूरी तरह से खेल पर ही रहे। इसके साथ हीबीसीसीआई ने पूरी टीम को साथ यात्रा करना अनिवार्य कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया दौर में देखा गया था कि खिलाड़ी अपनी मर्जी के अनुसार एक शहर से दूसरे शहर जा रहे थे। वहीं अब किसी भी खिलाड़ी को व्यक्तिगत यात्रा की अनुमति नहीं होगी। भारतीय टीम को अब इंग्लैंड क खिलाफ टी20 और एकदिवसीय सीरीज खेलनी है। गिरजा/ईएमएस 14 जनवरी 2025