राज्य
14-Jan-2025
...


स्कूल परिसर में शराब की खाली बोतलें और हड्डियां बिखरी पड़ी, प्रिंसिपल ने लिखाई रिपोर्ट:: इन्दौर (ईएमएस) दो दिन पहले इन्दौर के एतिहासिक गोपाल मंदिर परिसर में हुए मंदिर मर्यादा के विपरित कृत्य जिसमें परिसर में डांस डीजे स्टेज लगा शादी समारोह आयोजित करने के बाद अब ऐसा ही अमर्यादित कृत्य सरकारी स्कूल परिसर में करने का मामला सामने आया है। जिसमें बिना सक्षम अनुमति सरकारी स्कूल में दो निकाह करवाने के साथ आयोजित निकाह की पार्टी में शराब और कबाब परोसे गए। बताया जा रहा है कि परोसें गये नाॅनवेज भोजन को स्कूल परिसर में ही बनाया गया था। मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है। मामले में स्कूल के प्रिसिपल आर के चेलानी ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। एसीपी तुषार सिंह के अनुसार मामले की जांच की जा रही है। प्रिंसिपल चेलानी ने कहा है कि मैंने इस तरह के आयोजन की कोई अनुमति नहीं दी है। मामले में बताया जा रहा है कि अब्बासी परिवार के दो निकाह थाना क्षेत्र स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में बिना अनुमति के आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में न केवल नियमों की अनदेखी की गई, बल्कि स्कूल परिसर में शराब और मांसाहार परोसे गए। आयोजन के बाद स्कूल ग्राउंड में शराब की खाली बोतलें, हड्डियां और अन्य कचरा बिखरा हुआ मिला। वहीं जूठन और गंदगी को ठिकाने लगाने के लिए स्कूल परिसर में ही बड़ा गड्‌ढा खोल उसमें डाल दिया गया। इससे भी काफी बदबू आ रही है। अब्बासी परिवार के मो. युनूस का कहना है कि दो निकाह के आयोजन थे। पार्टी में वेज-नॉनवेज बनाए गए थे। शराब परोसने की बात निराधार है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कार्रवाई कर रही है। आनन्द पुरोहित/ 14 जनवरी 2025