- सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 23,200 के पार मुंबई (ईएमएस)। पिछले ट्रेडिंग सेशन में सात महीने की गिरावट दर्ज करने के बाद वैश्विक बाजारों से मिलेजुले रूखे के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बढ़त के साथ खुले। हालांकि, आईटी स्टॉक्स में गिरावट ने बाजारों में तेजी को सीमित कर दिया। पिछले ट्रेडिंग सेशन में दोनों बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 1.4 फीसदी की गिरावट आई। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स मंगलवार को मामूली बढ़त के साथ 76,335 अंक पर खुला। खुलते ही इसमें जोरदार तेजी देखी गई। सेंसेक्स 405 अंक चढ़कर 76,735 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी50 भी मजबूती के साथ खुलकर 112.95 अंक चढ़कर 23,198.90 पर कारोबार कर रहा था। वहीं कारोबारी सप्ताह के पहले दिन गिरावट के साथ खुला शेयर बाजार अंत तक नहीं संभल सका। सोमवार को शेयर बाजार 1000 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। पिछले कई दिनों से चली आ रही गिरावट के चलते निवेशकों का कई लाख करोड़ रुपये का नुकसान हो चुका है। सोमवार को शेयर बाजार 1048.90 अंक गिरकर 76,330.01 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 345.55 अंक गिरकर 23,085.95 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निवेशकों की नजर दिसंबर महीने के थोक महंगाई दर के आंकड़ों पर रहेगी, जो बाजार की दिशा को प्रभावित कर सकते हैं। उपभोक्ता मूल्य इंडेक्स आधारित रिटेल इन्फ्लेशन दिसंबर में घटकर चार महीने के निचले स्तर 5.22 फीसदी पर आ गई। नवंबर में यह 5.48 फीसदी थी। इस गिरावट का मुख्य कारण खाद्य वस्तुओं की महंगाई में आई कमी है। एशिया-प्रशांत के बाजारों में मंगलवार को मिलाजुला प्रदर्शन देखने को मिला। एएसएक्स 200 तीन दिन की गिरावट के बाद 0.55 फीसदी चढ़ा, जबकि जापान का निक्केई 0.73 फीसदी गिर गया और टॉपिक्स में 0.34 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई। कोरिया का कोस्पी 0.4 फीसदी की बढ़त के साथ सकारात्मक रहा। अमेरिकी बाजारों में भी निवेशकों का रुझान अलग-अलग सेक्टर्स में बंटा रहा। डॉव जोंस 0.86 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ, जहां निवेशकों ने कैटरपिलर, जेपी मॉर्गन और यूनाइटेडहेल्थ जैसे गैर-टेक्नोलॉजी शेयरों पर ध्यान दिया। दूसरी ओर, नैस्डैक 0.38 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि एसएंडपी 500 ने 0.16 फीसदी की मामूली बढ़त दर्ज की। सतीश मोरे/14जनवरी ---