मनोरंजन
14-Jan-2025
...


मुंबई (ईएमएस)। बालीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन की फिल्म आई वांट टू टॉक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने जा रही है। फिल्म के थिएटर में रिलीज होने के बाद इसके राइट्स अमेजॉन ने खरीद लिए थे। फिल्म को 349 रुपये में रेंट पर देखा जा सकता है। एक महीने बाद, यह सभी प्राइम सब्सक्राइबर्स के लिए फ्री में उपलब्ध होगी। आई वांट टू टॉक की कहानी अर्जुन सेन (अभिषेक बच्चन) के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक मार्केटिंग स्पेशलिस्ट है और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। फिल्म में अर्जुन और उसकी टीनएज बेटी रेया के रिश्ते को खूबसूरती से दर्शाया गया है। फिल्म में अभिषेक बच्चन ने अर्जुन सेन का किरदार निभाया है, जबकि अहिल्या बामरू ने रेया का रोल किया है। इसके अलावा जॉनी लीवर, जयंत कृपलानी, डॉ. सैविष्णु डूसेट्टी, डॉ. तमन्ना मोहता और नथाली ज़ेपेक जैसे कलाकारों ने सपोर्टिंग रोल निभाए हैं। इस फिल्म की आईएमडीबी रेटिंग 7.1/10 है, जो इसके अच्छे कंटेंट की ओर इशारा करती है। इसके बावजूद, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं पा सकी। अब यह फिल्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर उपलब्ध होगी, और दर्शक इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आराम से देख सकते हैं। बता दें कि गत वर्ष 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, और इसकी कहानी तथा अभिषेक की एक्टिंग को काफी सराहा गया था। हालांकि, यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। सुदामा/ईएमएस 14 जनवरी 2025