भोपाल (ईएमएस)। 12 जनवरी 2025 युवा दिवस स्वामी विवेकानंद जी की जयंती के अवसर मध्यप्रदेश रेडक्रास द्वारा ‘‘द यूथ सस्टेनेबल एंटरप्रेन्योरशिप समिट‘‘ का आयोजन पीपुल्स हॉस्पिटल परिसर में राज्यपाल मंगुभाई पटेल की गरिमा मय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। राज्यपाल श्री पटेल ने भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी की यूथ रेडक्रॉस शाखा के सौजन्य से द यूथ सस्टेनेबल इन्टरप्रेन्योरशिप समिट 2025 को संबोधित किया और यूथ रेडक्रॉस शाखा के सहयोग से युवा उद्मियों के र्स्टाटअप और नवाचारों पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया। राज्यपाल श्री पटेल ने प्रतियोगिता के निर्णायकों का भी सम्मान किया। इस अवसर पर राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने कहा कि युवा स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन को जरूर पढ़ें। उनके आदर्शों और संदेशों से प्रेरणा लें। उन्होंने कहा कि युवाओं में ऊर्जा का असीम भण्डार होता है। उनमें राष्ट्रनिर्माण की अद्भुत क्षमता होती है। राज्यपाल श्री पटेल ने उपस्थित युवाओं को स्वामी जी की जयंती की शुभकामनाएं दीं और उनके व्यक्त्वि की महानता से जुड़े प्रसंगों से प्रेरणा दी। इस कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग 300 से 400 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक शामिल हुए। प्रदेश के 130 महाविद्यालयों/विश्व विद्यालयों ने अपने स्टार्टअप नये आईडियों भेजें थे, जिनमें से जजों द्वारा चयनित कर 10 सर्वश्रेष्ठ स्टार्टट के प्रजेंटेशन कराया उनमें तीन प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को उनके सर्वश्रेष्ठ स्टार्टअप के लिये पुरूस्कृत किया अवसर पर रेडक्रास के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे, कोषाध्यक्ष शशांक श्रीवास्तव, जनरल सेक्रेटरी रामेन्द्र सिंह, प्रबंध समिति लक्ष्मेन्द्र माहेश्वरी के अलावा भारत शरण सिंह, अध्यक्ष निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग डॉ. अनिल कोठारी महानिदेशक मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद भोपाल , रोहित पंडित डायरेक्टर पीपुल्स ग्रुप, भोपाल, स्वप्निल पारख्या,सीईओ- पारख्या सॉल्यूशंस प्रायवेट लिमिटेड एवं सेवा भारती मालवा प्रांत सचिव उपस्थित रहे। द्वितीय सत्र में स्वप्निल पारख्याजी, सीईओ- पारख्या सॉल्यूशंस प्रायवेट लिमिटेड एवं सेवा भारती मालवा प्रांत सचिव, डॉ. अनुराग जैन, सीईओ एआईसी, राजारमण सेंटर फॉर एडवांस टेक्नोलॉजी, डॉ. रूप सिंह किरार, वरिष्ठ अधिवक्ता, प्रकल्प जैन, डायरेक्टर ईफोलोजिक कंसलटेंट प्रायवेट लिमिटेड, श्रीमती कविता शर्मा, प्रोफेसर वैष्णव विद्यापीठ विष्व विद्यालय, इंदौर, श्रीमती आभा ऋषि, एक्जिक्यूटिव डायरेटर, मध्यप्रदेश स्टार्टअप सेंटर, देवेस मालू, फाउंडर, क्लाईमेंटो सस्टेनेबल सर्विसेस प्रायवेट लिमिटेड, श्रीमती अमृता शिंगवेकर, फाउंडर ऑफ इजीसिड, जयवर्धन जोशी, फाउंडर, आईडिया ऑफ न्यू एम.पी. काउंसिल, मोहित पाराशर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर यूथ रेड क्रॉस द्वारा स्टार्टअप के संबंध में जानकारियों दी गई।