ट्रेंडिंग
13-Jan-2025
...


-आईएएस की तैयारी करने भोपाल आई मेरी पत्नी को फंसा कर मुझसे अलग कर दिया मस्के ने - मुख्य अभियंता संजय मस्के जिन फोटो को एआई से बनाया हुआ बता रहे हैं वे फोटो असली हैं भोपाल (ईएमएस)। दिनांक 3 जनवरी 2025 को ‘3 साल की अनुभवहीन यूएस इंफ्रा को कैसे मिल गए करोड़ों की सडक़ के ठेके’ शीर्षक से समाचार जारी किया था। उस पर सोमवार को आदर्श नगर छिंदवाड़ा निवासी विकास गुप्ता ने सत्यता की मुहर लगाई। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय मस्के और मेरी पत्नी यूएस इंफ्रा की प्रमुख उर्वशी टेम्भरे के बीच अनैतिक संबंध हंै। उन्होंने कहा कि आईएएस बनने का सपना लेकर भोपाल आई मेरी पत्नी से नजदीकियां बढ़ाकर संजय मस्के ने उसे मुझसे अलग कर दिया है। उन्होंने कहा की यूएस इंफ्रा में यू यानी उर्वशी और एस यानी संजय है। यह कंपनी दोनों की है, इस के चलते 3 साल की अनुभवहीन यूएस इंफ्रा को करोड़ों की सडक़ के ठेके मिल रहे हैं। विकास गुप्ता ने पत्रकार वार्ता में संजय मस्के और अपनी पत्नी के संबंधों को उजागर करते हुए कहा कि मैं आदर्श नगर छिंदवाड़ा का निवासी हूं। मेरी परासिया रोड़ पर जनता गैराज नाम से दुकान है। 25 जून 2014 को मेरी बालाघाट निवासी उर्वशी टेम्भरे से शादी हुई थी। हमारी शादीशुदा जिंदगी अच्छे से चल रही थी लेकिन अचानक से लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय मस्के पति-पत्नी के बीच में आ गए। और आज हमारी शादी टूटने की कगार पर है। हमारा जल्द ही तलाक होने वाला है। जिसका केस कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने कहा कि उर्वशी टेम्भरे और संजय मस्के से मुझे जान का खतरा है। इसमें संजय मस्के से जुड़े पुलिस अधिकारी भी मेरे पीछे पड़े हुए है। मेरा सरकार से निवेदन है की उर्वशी टेम्भरे, संजय मस्के और यूएस इंफ्रा की लोकायुक्त और ईओडब्ल्यू से जांच कराएं और मुझे सुरक्षा प्रदान की जाए। भोपाल में बढ़ी दोनों की नजदीकी विकास गुप्ता ने कहा कि शादी के बाद उर्वशी बीई करना चाहती थी मैंने उसे बीई कराया। उसके बाद उसने आईएएस बनने की इच्छा जाहिर की इसमें भी मैं पीछे नहीं हटा। मैंने उर्वशी को 2018 में आईएएस की तैयारी के लिए खान स्टडी (कोचिंग) भोपाल में शिफ्ट किया और मैं वापस छिंदवाड़ा चला गया। इस बीच उर्वशी सप्ताह में एक बार छिंदवाड़ा आती थी। आईएएस की तैयारी के दौरान भोपाल में उर्वशी लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय मस्के के संपर्क में आई और उनकी नजदीकियां बढ़ती गई। उर्वशी ने मुझसे दूरी बनाना शुरू कर दी थी। मैंने एक बार उर्वशी को फोन लगाया तो उसके पास से किसी मर्द की आवाज आई। मुझे शक हुआ और मैंने इसकी पड़ताल शुरू की पता चला कि ये मर्द लोक निर्माण विभाग का मुख्य अभियंता संजय मस्के है। संजय मस्के से मैंने फोन पर बात की तो उसने मुझे धमकाया और कहा कि तू मेरा कुछ नहीं कर सकता है। उर्वशी ने ही भेजे फोटो और वीडियो विकास गुप्ता ने कहा कि मुख्य अभियंता संजय मस्के जिन फोटो को एआई से बनाया हुआ बता रहे है वे फोटो असली है। 20 अक्टूबर 2021 वाल्मीकि जयंती के रोज संजय और उर्वशी क्रिसेंट वाटर पार्क सीहोर गए थे। यहीं पर उन्होंने फोटो खिचवाये थे। उन्होंने कहा कि एक दिन उर्वशी ने नशे की हालत में मुझे उसके व्हाट्सएप से संजय मस्के के साथ खिचवाये फोटो और वीडियो भेजे। उन्होंने कहा कि उर्वशी भोपाल के एलएन मालवीय नाम के ठेकेदार के यहां पर कई महीनों काम भी कर चुकी है। यहां भी उसे संजय मस्के ने ही रखवाया था। थाना प्रभारी को भेजकर डिलीट कराया फोटो विकास गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि नशे की हालत में उर्वशी ने जो फोटो और वीडियो भेजे थे जब उस संबंध में मैंने उर्वशी का बताया तो उसके बाद मुझे कोतवाली पुलिस के थाना प्रभारी महेंद्र सिंह भगत ने घर से उठाया और मेरे मोबाइल से वीडियो और फोटो डिलीट करा दिए। मैंने कई बार उर्वशी से बातचीत करने की कोशिश की तो मुझे धारा 376 में फंसाने की धमकी देने लगी। और कहने लगी कि मेरे पुलिस अधिकारी नीरज सोनी से संबंध है। नीरज सोनी समय-समय पर मुझे धमकाते भी रहे है। मस्के ने ही उर्वसी का बनाया ठेकेदार विकास गुप्ता ने कहा कि लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता संजय मस्के और मेरी पत्नी उर्वशी टेम्भरे के बारे में मैंने और जानकारी निकाली तो पता चला कि उर्वशी को संजय मस्के ने लोक निर्माण विभाग का ठेकेदार बना दिया और उसे नर्मदापुरम में करोड़ों के ठेके दिला दिए। दोनों के संबंधों की जांच हो विकास गुप्ता ने कहा कि मेरे शादीशुदा जीवन को बर्बाद करने वाला लोक निर्माण विभाग का मुख्य अभियंता संजय मस्के है। इन दोनों के संबंधों की जांच होना चाहिए। साथ ही यूएस इंफ्रा को दिए गए ठेके की भी जांच हो। ये कंपनी दोनों के नाम को जोडक़र बनाई गई है। यू से उर्वशी और एस से संजय यानि यूएस इंफ्रा। संजय मस्के ने उर्वशी से संबंध बनाकर सरकार को करोड़ों का चुना लगाया है। ठेके लेने के लिए और काम करने के लिए उर्वशी को पैसे भी संजय मस्के ने दिए है। उर्वशी की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह तीन साल में करोड़ों के काम कर ले। यहां तक यूएस इंफ्रा को मिले ठेकों का काम भी पेटी कॉन्ट्रेक्ट पर संजय मस्के अन्य ठेकेदारों से करवाता है।