राज्य
13-Jan-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। उत्तर प्रदेश में योगी की सरकार में फेमस हुए बुलडोजर एक्शन की चर्चा दिल्ली चुनाव में भी खूब हो रही है। वहीं, आम आदमी पार्टी ने तो इसे मुद्दा बनाकर बीजेपी को पूरी तरह से घेर लिया है। आप नेता प्रियंका कक्कड़ ने भाजपा पर निशाना साधा है। प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अगर स्वतंत्र भारत में कोई राजनीतिक दल है जो गरीब विरोधी है, तो वह भाजपा है। उन्होंने बार-बार उन आवासों के खिलाफ बुलडोजर का इस्तेमाल किया है।, जहां गरीब लोग रहते हैं। उन्होंने कहा कि जिस शकूर बस्ती में कल अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी, उसी जगह पर बीजेपी ने उस वक्त बुलडोजर की कार्रवाई को रोका था। उन्होंने कहा कि अब बीजेपी ने फिर से झुग्गियों को तोड़ने की योजना बनाई है और एलजी झूठ बोल रहे हैं। अजीत झा /देवेन्द्र/नई दिल्ली/ईएमएस/13/ जनवरी /2025