क्षेत्रीय
13-Jan-2025
...


- भक्तिगीत और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों को दर्शको ने सराहा -विधायक ने बच्चो को बांटे पुरस्कार, शास्त्रीय संगीत गुरुओ को किया गया सम्मानित भोपाल(ईएमएस)। प्रतिभावान बच्चो द्वारा प्रस्तुत किये गये कर्णप्रिय भक्तिगीत और मनमोहक नृत्य प्रस्तुतियों को जिसने भी देखा और सुना वह बिना सराहना किये नहीं रह सका। मौका था, सरस्वती संगीत महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन महोत्सव का। राजधानी में गुफा मंदिर के पास स्थित मानस भवन में बीते कई वर्षो से बच्चो को शास्त्रीय संगीत और धार्मिक कथक, नृत्य का प्रशिक्षण दे रही सरस्वती संगीत महाविद्यालय द्वारा 2025-26 प्रतिभा प्रोत्साहन महोत्सव का आयोजन किया गया था। शास्त्रीय गीत-संगीत और नृत्य के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाली संस्था की सचांलक श्रीमती सविता रिछारिया ने जानकारी देते हुए बताया कि महोत्सव का आयोजन कनिष्ठ व वरिष्ठ दो समूह में किया गया था। महोत्सव के पहले दिन गायन व वादन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 80 प्रतिभागियो ने मनमोहक प्रस्तुति देते हुए दर्शकों का को मंत्रगुग्ध कर दिया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर सीता तिवारी ने की। वहीं मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद राजेश श्रीवास्तव (सीईओ) मेला एवं तीर्थ प्राधिकरण, नागेन्द्र पटेरिया (रिटायर्ड एएसपी) ने बच्चो का उत्साहवर्धन किया। दूसरे दिवस १२ जनवरी को नृत्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया गया। नृत्य की प्रस्तुतियां शास्त्रीय व उपशास्त्रीय दो समूह में हुई। बच्चों की एकल व सामूहिक प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को आनंदित किया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में डॉ प्रफुल्ल गहलोत ( राजगढ़ घराना) एवं दक्षिण पश्चिम विधायक भगवानदास सबनानी मौजूद रहे। विशिष्ठ अतिथि के तौर पर कुमुद सिंह (समाजसेविका) भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम में महेश सक्सेना (बालशोध केंद्र) डॉ. प्रफुल्ल कुमार गहलोत (कथक गुरु) साल्टी मित्तल (कथक गुरु), रामसेवक शर्मा (तबला बादक), डॉ. उषा शर्मा (रिटायर्ड प्राध्यापक) को पुष्प गुच्छ एवं शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। विधायक भगवानदास सबनानी ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। जुनेद / 13 जनवरी