निफ्टी भी 345 अंक गिरा मुम्बई (ईएमएस)। भारतीय शेयर बाजार सोमवार को भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सप्ताह के पहले ही कारोबारी दिन बाजार में ये गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। दिन भर के कारोबार के बाद 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स अंत में 1048 अंक टूटकर 76,330 पर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला एनएसई निफ्टी भी 345 अंक नीचे आकर 23,085 के स्तर पर बंद हुआ। बाजार जानकारों के अनुसार बाजार में गिरावट दिसंबर में अमेरिकी नौकरियों में तेजी आने से आई है। इससे अमेरिका में 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 14 महीने के सबसे उंचे स्तर पर पहुंच गई। इससे 2025 में कम दरों में कटौती की संभावना और बढ़ गई, जिससे बाजार में निवेश की संभावन कम हुई है। इसके अलावा 10 वर्षीय अमेरिकी बॉन्ड यील्ड बढ़कर 4.73 फीसदी हो गई, जो अप्रैल के बाद से सबसे अधिक है। इससे भी घरेलू बाजार पर दबाव आया है। मजबूत जॉब डेटा और सेवा क्षेत्र के मजबूत प्रदर्शन के बाद ऐसा हुआ है। विश्लेषकों को उम्मीद है कि जनवरी में फेड दरें बनाए रखेगा, जिससे डॉलर और मजबूत होगा और बॉन्ड यील्ड बढ़ेगी। अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में तेजी से एफआईआई बिकवाली जारी रखेंगे। विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (एफपीआई ) और विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) ने 2025 में बिकवाली का सिलसिला जारी रखा है। जिससे भी भारतीय बाजार पर दबाव आया है। तेल की कीमतें तीन महीने से ज्यादा के उच्चतम स्तर पर पहुंच गईं। रूस पर व्यापक अमेरिकी प्रतिबंधों से बॉन्डभारत को कच्चे तेल की आपूर्ति प्रभावित होगी। ब्रेंट क्रूड वायदा 1.35 डॉलर या 1.69 फीसदी बढ़कर 81.11 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया, जो 27 अगस्त के बाद सबसे ज्यादा है। इससे पहले आज सुबह घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ खुला। महंगाई के आंकड़ों, कमजोर ग्लोबल संकेतों और दिसंबर तिमाही के परिणामों को लेकर अनिश्चितता की वजह से बाजार में भारी बिकवाली देखने को मिल रही है। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 843.67 अंक गिरकर 76,535.24 और निफ्टी 258.8 अंक गिरकर 23,172.70 अंक पर कारोबार कर रहा था। वहीं एशिया-प्रशांत के बाजारों ने हफ्ते की शुरुआत कमजोर की है। शुक्रवार को आए मजबूत अमेरिकी जॉब डेटा के बाद फेडरल रिजर्व द्वारा जल्दी ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें कम हो गईं। ऑस्ट्रेलिया का एएसएक्स 200 0.84 फीसदी गिरा और कोरिया का कोस्पी भी 0.4 फीसदी की गिरावट पर है। जापान के बाजार सोमवार को छुट्टी के कारण बंद रहे। अमेरिका में शुक्रवार को शेयर बाजारों में भारी गिरावट दर्ज हुई। डाओ जोंस और नेस्डेक गिरावट के साथ बंद हुए। दिसंबर में अमेरिका में 2,56,000 नई नौकरियां जुड़ीं, जो 1,55,000 के अनुमान से कहीं ज्यादा थीं। बेरोजगारी दर भी घटकर 4.1 फीसदी रही। इस मजबूत जॉब डेटा के चलते ट्रेजरी यील्ड बढ़ी और 10-वर्षीय ट्रेजरी यील्ड 2023 के अंत के बाद अपने सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंच गई। गिरजा/ईएमएस 13 जनवरी 2025