राज्य
13-Jan-2025
...


जशपुर(ईएमएस)। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में भाजपा नेत्री प्रतिभा सिंह के खिलाफ एक भड़काऊ भाषण देने के मामले में एफआईआर दर्ज की गई है। बीते दिनों सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने एक विशेष समुदाय के खिलाफ आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणी की थी। यह मामला तब सामने आया, जब जशपुर के ग्राम बगीचा में दुर्गा मंदिर के पास बज रहे लाउडस्पीकर को नासिर अली नामक व्यक्ति ने बंद करवा दिया था। इस घटना के बाद, हिन्दू संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में एकत्र होकर रैली और आमसभा आयोजित करने पहुंचे थे। इसी सभा के दौरान भाजपा नेत्री प्रतिभा सिंह ने अपने भाषण में जशपुर के एक मोहल्ले को “मिनी पाकिस्तान” करार दिया, जो भड़काऊ था। इस भाषण को लेकर सरवर अली (42 वर्ष) ने जशपुर के बगीचा में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर भाजपा नेत्री के खिलाफ BNS की धारा 196(1-ख), 299, 302 के तहत मामला दर्ज किया है एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है। यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद तूल पकड़ चुका है, और अब पुलिस इस पर पूरी गंभीरता से काम कर रही है। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 13 जनवरी 2025