राज्य
13-Jan-2025
...


ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में मंदिर वर्जित डीजे डांस स्टेज लगा किया शादी का आयोजन इन्दौर (ईएमएस) शहर की गौरवशाली गरिमा के प्रतीक ऐतिहासिक गोपाल मंदिर में मर्यादा को ताक पर रखकर किए गए एक निजी पारिवारिक वैवाहिक आयोजन से शहर के धर्मप्रेमी श्रद्धालु आहत हुए हैं। गोपाल मंदिर में धर्मस्थल की मर्यादा को दरकिनार कर किए गए इस वैवाहिक आयोजन में शहर के श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को आहत करते आयोजकों ने मंदिर में डांस स्टेज बना, डीजे और अन्य ऐसी ही अन्य मंदिरवर्जित व्यवस्थाएं करने के साथ ही भगवान राधा-कृष्ण की प्रतिमा के सामने शादी का मंडप बना भक्तों के बैठक स्थल पर बारातियों को भोजन कराया वहीं गर्भ गृह के सामने फेरों तक का आयोजन कर डाला। इन्दौर वासियों की आस्था के प्रतीक शहर के ऐतिहासिक धरोहर गोपाल मंदिर में इस तरह मंदिर वर्जित व्यवस्था कर शादी कराने वाले अग्रवाल नगर निवासी राजकुमार अग्रवाल का कहना है कि उन्होंने प्रशासन से बाकायदा अनुमति ले मंदिर में एक लाख रुपए जमा करा उसकी रसीद भी ली हमने किसी भी नियम का उल्लंघन नहीं किया है। वहीं मंदिर के मैनेजर कौशल का कहना है कि उन्हें इतने बड़े आयोजन का अंदाजा नहीं था उन्होंने स्वीकारा कि स्टेज, डीजे और अन्य व्यवस्थाएं नहीं रोकने की उनसे गलती हुई है। गोपाल मंदिर में शादी आयोजित किए जाने की इस घटना के सोशल साइट्स पर उजागर होने के बाद संभागायुक्त दीपक सिंह ने कलेक्टर आशीष सिंह को जांच के आदेश दिए हैं। संभागायुक्त के निर्देश के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने अपर कलेक्टर ज्योति शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया है। मामले में बताया जा रहा है कि जांच की सूचना के बाद शादी आयोजक राजकुमार अग्रवाल ने कहा है कि मैं मंदिर से बचपन से जुड़ा हूं। मैंने विधिवत एक लाख रु की रसीद कटवाई है। मंदिर की पवित्रता का ध्यान रखते ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से जारी रखने के मद्देनजर आमंत्रित मेहमानों को भी, ई-रिक्शा से मंदिर तक लाएं थे। मेरा उद्देश्य शर्तों का उल्लंघन करना नहीं था। यदि कहीं कुछ उल्लंघन हुआ है तो जुर्माना भरने को तैयार हूं। शहर के श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को आहत करने वाले इस मामले में अब कितना किसका और क्या उल्लंघन हुआ है इसका पता तो एडीएम जांच रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा। आनन्द पुरोहित/ 13 जनवरी 2025