कोरबा (ईएमएस) कोरबा-पश्चिम क्षेत्र में गंगा महाआरती की तर्ज पर प्रगति नगर के देव सरोवर छठ तालाब की पूजा व आरती और छात्रों का शंखनाद आकर्षण का केंद्र बना रहा। टीम चरक के श्रवण तिवारी, टिकन सिंह बघेल, प्रशांत मिश्रा के मार्गदर्शन में सरस्वती शिशु मंदिर, देव पब्लिक स्कूल, कलचुरी पब्लिक स्कूल और सेंट थॉमस पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शंखनाद सीखे। गंगा महाआरती की तर्ज पर देव तालाब की महाआरती के दौरान शंखनाद से मंत्रमुग्ध कर दिया। बड़ी संख्या में लोग देव तालाब की महाआरती में शामिल हुए। टीम चरक धर्म संवाहक धर्म सेना के तत्वावधान में रामलला मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव के पहली वर्षगांठ के खास मौके पर देव तालाब दीपका एरिया के महाप्रबंधक संजय कुमार मिश्रा, परियोजना प्रबंधक मनोज कुमार, खान प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह उपस्थित रहे। 13 जनवरी / मित्तल