ज़रा हटके
13-Jan-2025
...


कैलाब्रिया (ईएमएस)। हाल ही में इटली के कैलाब्रिया क्षेत्र में स्थित छोटे से शहर बेलकास्त्रो में एक अनोखा आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार, शहर में बीमार पड़ना सख्त मना है। बेलकास्त्रो के मेयर एंटोनियो तोरचिया ने इस अजीबोगरीब नियम को लागू किया, ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की खराब स्थिति की ओर ध्यान दिलाया जा सके। बेलकास्त्रो शहर की आबादी केवल 1,300 है, जिनमें से अधिकतर बुजुर्ग हैं। शहर में एक हेल्थ सेंटर मौजूद है, लेकिन यह अक्सर बंद रहता है। छुट्टियों, रात के समय और इमरजेंसी में भी डॉक्टर उपलब्ध नहीं होते। सबसे नजदीकी हेल्थ सेंटर 45 किलोमीटर दूर कैटानजारो शहर में है। इस समस्या के समाधान के लिए मेयर ने लोगों से अपील की है कि वे बीमार होने से बचने के हर संभव उपाय करें। मेयर ने अपने आदेश में कहा, यह केवल मजाक नहीं है, बल्कि यह एक गंभीर समस्या की ओर ध्यान दिलाने का प्रयास है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे सावधानी बरतें, घर में होने वाले हादसों से बचें, ज्यादा यात्रा न करें और खेल-कूद जैसी गतिविधियों से दूर रहें। इस आदेश का उद्देश्य स्थानीय और स्वास्थ्य अधिकारियों का ध्यान खींचना है। मेयर का कहना है कि जब तक पब्लिक हेल्थ सेंटर नियमित रूप से खुलना शुरू नहीं होगा, तब तक यह आदेश लागू रहेगा। उन्होंने चुनौती दी कि जो लोग इस आदेश पर सवाल उठा रहे हैं, वे बेलकास्त्रो में एक हफ्ते रहकर देखें। बेलकास्त्रो, कैलाब्रिया के उन शहरों में से है, जहां विकास की कमी और सुविधाओं के अभाव के कारण लोग पलायन कर रहे हैं। युवा पीढ़ी बड़े शहरों की ओर जा रही है, जिससे यह इलाका धीरे-धीरे वीरान होता जा रहा है। 2021 के आंकड़ों के अनुसार, कैलाब्रिया के 320 कस्बों में से 75 प्रतिशत की आबादी 5,000 से भी कम हो गई थी। यहां के कुछ कस्बों ने पलायन रोकने के लिए लोगों को यहां बसने के लिए पैसे देने का भी प्रस्ताव दिया है। सुदामा/ईएमएस 13 जनवरी 2025