खेल
13-Jan-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने कहा है कि अगर इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में स्पिनर वरुण चक्रवर्ती सफल रहते तो फिर उन्हें ही एकदिवसीय सीरीज के लिए भी अवसर मिलेगा। ऐेसे में ऑलरांउडर रविन्द्र जडेजा के लिए एकदिवसीय टीम में भी जगह बनान संभव नहीं होगा। जडेजा अभी केवल टेस्ट और एकदिवसीय में खेलते हैं। हाल में उनका प्रदर्शन नीचे आया है। इससे उनकी टीम में जगह भी कमजोर हो गयी है। भारतीय टीम अगले महीने यूएई में खेले जाने वाले आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलेगी। इस ट्रॉफी से पहले भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज भी खेलेगी, जिसके लिए टीम का चयन अभी होना है। आकाश चोपड़ा ने कहा कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के टीम इंडिया के पास काफी अच्छे स्पिनरों का पूल है। उसके पास कुलदीप यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी हैं। इन सब में से वरुण की दावेदारी सबसे ज्यादा पक्की नजर आती है। यही कारण है कि जडेजा को टीम में जगह मिलना मुश्किल हो सकता है। चोपड़ा ने कहा, इसका कारण है कि वरुण सीमित ओवरों के क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने विजय हजारे ट्रॉफी में भी शानदार खेल दिखाया। राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्होंने पांच विकेट लिए थे और लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। यही कारण है कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी वापसी हुई है और उम्मीद है कि टीम प्रबंधन एकदिवसीय सीरीज में भी उन्हीं को रखेगा।आकाश चोपड़ा ने कहा, ऐ भी कहा जा रहा है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए वरुण पहली पसंद हैं। ऐसे में जडेजा के लिए जगह बनाना कठिन हो जाएगा। गिरजा/ईएमएस 13 जनवरी 2025