खेल
13-Jan-2025
...


जोहानिसबर्ग (ईएमएस)। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स ने कहा है कि उनके देश की टीम को बिना वजह ही निशाना बनाया गया है जबकि उनसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के फाइनल में पहुंचने के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। डिविलियर्स के अनुसार दक्षिण अफ्रीका की टीम पिछले कुछ साल में हुए कई बदलावों के बाद भी पहली बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंची है जो एक बड़ी उपलब्धि है। दक्षिण अफ्रीकी टीम ने घरेलू धरती पर भारत के खिलाफ दो मैचों की सीरीज को बराबरी पर रोकने में सफलता हासिल की हालांकि उसने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टेस्ट टीमों से नहीं खेला। डिविलियर्स ने कहा, ‘मुझे लगता है कि पिछले कुछ वर्षों में दक्षिण अफ्रीका को बेकार ही आलोचना का सामना करना पड़ा है। इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि आपको किसी टीम के बारे में राय देने से पहले पिछले तीन से पांच वर्षों में हुए सभी बदलावों को ध्यान में रखना चाहिये। उन्होंने कहा, ‘कई अनुभवी खिलाड़ियों ने इस दौरान संन्यास लिया। इसके साथ ही कोचिंग स्टाफ में भी काफी बदलाव आया। इस दौरान टीम में कई नये खिलाड़ी आये। अभी दो नए कोच शुक्री कॉनराड टेस्ट टीम और रोब वाल्टर सीमित ओवरों की टीम का संचालन कर रहे हैं। डिविलियर्स ने कहा, ‘हमारी टीम में कई नई चीजें हुई हैं। इसके बाद भी हमारी टीम ने टी20 विश्व कप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया और अब डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाई है। यह वास्तव में अविश्वसनीय है और मुझे लगता है कि इसे हासिल करने के लिए उन्हें बहुत अधिक श्रेय मिलना चाहिए। डिविलियर्स ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की इस टीम को ग्रीम स्मिथ की टीम की तरह निरंतरता हासिल करने अधिक से अधिक दौरे करने होंगे। उन्होंने कहा, ‘हमारी टीम 2008 से 2015 तक दुनिया की शीर्ष टीमों में शामिल थी। वर्तमान टीम को उसकी जैसी निरंतरता हासिल करने में अभी थोड़ा समय लगेगा। डिविलियर्स ने कहा कि इसमें कोई संदेह नहीं है कि ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में जीत के प्रबल दावेदार के रूप में शुरुआत करेगा पर वह दक्षिण अफ्रीका की अनदेखी नहीं कर सकते। गिरजा/ईएमएस 13 जनवरी 2025