मुंबई (ईएमएस)। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चर्चित फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट लगातार सुर्खियां बटोर रही है। फिल्म निर्माता पायल कपाड़िया की इस फिल्म को 82वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में नामांकित किया गया था, हालांकि यह अवॉर्ड जीतने में सफल नहीं रही। इसके बावजूद इस फिल्म को विभिन्न प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स में लगातार नामांकन मिल रहे हैं, जो उनके काम की अंतरराष्ट्रीय सराहना का प्रतीक है। अब, पायल कपाड़िया को उनकी इस फिल्म के लिए डायरेक्टर्स गिल्ड ऑफ अमेरिका अवॉर्ड्स में नामांकन मिला है। डीजीए अवॉर्ड्स के 2025 की सूची में पायल को निर्देशक श्रेणी में शामिल किया गया है। इस श्रेणी में उनके साथ मेगन पार्क (‘माई ओल्ड ऐस’), रेमेल रॉस (‘निकेल बॉयज’), हाफडान उल्मन टांडेल (‘आर्मंड’), और सीन वांग (‘डिडी’) जैसे प्रतिष्ठित नाम भी शामिल हैं। पायल को यह नामांकन उनकी उत्कृष्ट निर्देशन शैली और फिल्म के गहन दृष्टिकोण के लिए दिया गया है, जिसने दर्शकों और आलोचकों को समान रूप से प्रभावित किया है। फिल्म ऑल वी इमेजिन एज लाइट को ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स की लॉन्गलिस्ट में भी जगह मिली है। यह फिल्म बाफ्टा की तीन प्रमुख श्रेणियों में नामांकित हुई है, जिसमें बेस्ट डायरेक्टर, फिल्म नॉट इन इंग्लिश लैंग्वेज, और बेस्ट ओरिजिनल स्क्रीनप्ले शामिल हैं। यह उपलब्धि पायल और भारतीय सिनेमा के लिए गर्व का विषय है। पायल की यह फिल्म सामाजिक मुद्दों और मानवीय संवेदनाओं को बारीकी से उजागर करती है। इसमें दिखाए गए विषयों और उनकी संवेदनशील प्रस्तुति ने फिल्म को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई है। फिल्म ने अपने गहन संदेश और कलात्मक दृष्टिकोण के कारण दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है। पायल कपाड़िया की फिल्म को पहले ही कई अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में सराहा जा चुका है। डीजीए और बाफ्टा जैसे प्रतिष्ठित मंचों पर नामांकन हासिल करना भारतीय सिनेमा के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। सुदामा/ईएमएस 13 जनवरी 2025