भोपाल (ईएमएस) । थाना बिलखिरिया में दिनांक 17.12.24 को शब्बीर खान आत्मज स्व महबूब खान, निवासी-गली नम्बर-2, मकान नम्बर-02, इस्लामी गेट, शाहजहानाबाद, भोपाल, के द्वारा रिपोर्ट की गयी कि मैं ट्रांसर्पोट का व्यवसाय करता हूँ मेरे पास स्वंय का एक वाहन कमांक MP-04-HE-3037 है मेरे पास रहीश मियां आत्मज रशीद मिया, निवासी मकान नम्बर-72, नवबहार कलोनी, गरमगड्डा रोड, सिकन्दरी सराय, भोपाल, जो कि ड्राईवर का काम करता है जो कि 04/11/2024 से मेरे यहां काम कर रहा था। यह कि मैंने ड्राईवर रहीश को दिनांक-28/11/2024 को सानंद, अहमदाबाद, गुजरात, से कटक, उडीसा के लिये गाडी में मैगी 1661 बक्स लोड कराकर निकाला था, किन्तु ड्राईवर उक्त पते पर ना जाकर गाडी को भोपाल ले आया इस बीच मैंने ड्राईवर रहीश से कई बार सम्पर्क करने की भी कोशिश की किन्तु उसने मेरा कल नहीं उठाया। यह कि दिनांक-04/12/2024 को ड्राईवर रहीश ने नये नम्बर 8962044890 से काल किया और कहा कि किसी व्यक्ति ने मुझे शराब पिलाकर गाडी छिनकर ले गये थे मैंने उससे पूछा कि तुम कहां हो तो उसने कहा की मैं बाहर आ गया हूँ। यह कि जब हमने गाडी के फास्टेग की जानकारी निकाली तब मुझे पता चला की ड्राईवर रहीश दिनांक-01/12/2024 की रात्रि मे गाडी को वापिस भोपाल ले आया था किन्तु इसकी जानकारी मुझे नहीं थी जब मैंने दिनांक-04/12/24 को ड्राईवर रहीश का काल आने के बाद गाडी को तलाश किया तो रात मे 11:46 को गाडी डिवाईन स्कूल कोकता ट्रांसर्पोट नगर मे मिली उनके आने के बाद जब गाडी को खोलकर देखा गया तो गाडी का माल नही था। उसकी कंडिशन बहुत ही खराब कर दी गई है तथा गाडी के तीन टायर भी फूटे हुये पाये गये है और उसका माल (मैगी) भी नही है मुझे शक है कि ड्राईवर ने माल को कहीं बेच दिया है की रिपोर्ट पर थाना हाजा पर आरोपी रहीश मिया के विरूध्द अपराध क्रमांक 443/24 धारा 316(3) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया । मामले की गंभीरता के देखते हुऐ पुलिस अधीक्षक देहात प्रमोद कुमार सिन्हा के द्वारा 10 हजार रूपये की इनाम उदधोषण की गई । थाना स्तर पर लगातार प्रयास कर केमरों एवं तकनिकी कार्य किया जाकर मुखबिर मामूर किये गये । मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थाना बिलखिरिया क्षेत्र से ट्रक से गायब की गयी उपरोक्त मैगी बैरागढ क्षेत्र में 03 गौदामों में रखी हुई है जो कि सोनू उर्फ हितेश मोईनानी पिता स्व. राजकुमार उम्र 29 साल निवासी सीआरपी कोलोनी बैरागढ को अभिरक्षा में लेकर पूछताद करने पर बैरागढ क्षेत्र में रखे तीन भवनों में वने गौदामों से कुल 1411 मैगी नेश्लेय के कार्टून सील बंद बरामद किये गये सोनू उर्फ हितेश मोईनानी द्वारा पूछताछ पर वताया गया कि ये माल उसने अपने साथी व्यापारी दीपक मंगतानी के साथ प्रकरण के मुख्य आरोपी कमलेश गौर पिता प्रेम नारायण गौर निवासी जाटखेडी मिसरोद ने 11 लाख रुपये में खरीदा था सोनू उर्फ हितेश मोईनानी के वयान के आधार पर कमलेश गौर पिता प्रेमनारायण गौर उम्र 30 साल निवासी जाटखेडी मिसरोद को अभिरक्षा में लेकर पूछाताछ की गयी तो उसने वताया कि उसे ये मैगी ड्राइवर रहीश पिता रशीद मिया उम्र निवासी गरमगड्डा बजरिया भोपाल ने 10 लाख रुपये में बैची थी जिसके पूछताछ पर वताया कि ये माल उसने 04 गाडियों में प्रदीप राय के माध्यम से निवासी खजूरी के माध्यम से लोड कराकर सोनू उर्फ हितेश के गौदामों पर पहुँचायी थी अभी फरार चालक रहीश फरार एवं खरीदार दीपक मंगतानी निवासी सीआरपी कालोनी थाना बैरागढ की तलाश जारी है जिसकी गिरफ्तारी के प्रयाश किये जा रहै है । प्रकरण मे लगातार विवेचना करते हुए प्राप्त साक्ष्य के आधार पर जेल मे बंद आरोपी कमलेश गौर पिता प्रेमनारायण गौर उम्र 30 साल निवासी जाटखेडी मिसरोद से पुनः जेल जाकर पूछताछ की गई तथा दिनांक 09.01.2025 को पुनः माननीय न्यायालय से दो दिवस का पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया तथा आरोपी कमलेश गौर पिता प्रेमनारायण गौर उम्र 30 साल निवासी जाटखेडी मिसरोद से घटना मे प्रयुक्त FIGO कार क्र.MP04EC1067 एवं मैस्टरो स्कूटी MP04UC6198 तथा उसे चोरी का माल बिकवाने में अवैध रुप से प्राप्त एक लाख सत्तर हजार रुपये जप्त किये गये तथा न्यायालय पेश किया गया, दिनांक 09.01.2025 को अपने मकान के गोदाम में चोरी का मैगी छिपाने के आऱोपी सूरज किशवानी पिता हीरालाल उम्र 37 साल निवासी जैन मंदिर के पास बैरागढ को गिरफ्तार कर उससे चोरी के मैगी को छिपाने के एवज में प्राप्त 5 हजार रुपये व कथित किरायेनामा जप्त किया गया तथा न्यायालय पेश किया गया। प्रकरण में चोरी की मैगी को छिपाने में 30 हजार रुपये लेकर मदद करने वाले कल्याणपुर थाना सूखीसेवनिया स्थित LN वेयरहाउस के मालिक के पुत्र जयप्रकाश साहू पिता लक्ष्मीनारायण साहू उम्र 48 साल निवासी कल्याणपुर को दिनांक 11.01.2025 को गिरफ्तार किया गया जिसे दिनांक 12.01.2025 को माननीय न्यायालय पेश कर माल बरामदगी हेतु एक दिवस का पुलिस रिमांड लिया गया है। प्रकरण में चोरी गई मैगी को छिपाने में मदद करने वाले व गोदाम में रखाने वाले अभी अन्य कई आरोपीगण की तथा ट्रक चालक रईश की तलाश की जा रही है। जिनकी गिरफ्तारी होना शेष है। जप्ती विवरणः-पूर्व में जप्त 1. एक ट्रक कमांक MP-04-HE-3037 जिसमें मैगी लौड होकर गुजरात से आयी थी । 1. मैगी कुल 1411 कार्टून कुल किमत 13.लाख रूपये 2.घटना में प्रयुक्त चार में से दो ट्रक क्रमाक MP-13-GA-9918 एवं MP-04-ZY-6291 जिनसे मैगी गौदामों तक पहुँचायी गयी है । विवेचना के दौरान की गयी जप्ती - FIGO कार क्र.MP04EC1067 एवं मैस्टरो स्कूटी MP04UC6198 तथा एक लाख सत्तर हजार रुपये जप्त। प्रमोद सिन्हा पुलिस अधीक्षक देहात के मार्ग दर्शन में सुश्री प्रिया सिन्धी अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बिलखिरिया भोपाल के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिलखिरिया निरीक्षक उमेश सिंह चौहान, उनि रेखा गुप्ता , सउनि. हरिशंकर तिवारी,प्रआर. 2614,प्रआर. 2158 योगेश भावसार,प्रआर. 886 अरुण मेहर,प्रआर. 2958 प्रदीप आठिया, तथा सायबर सेल से प्रआर मुश्ताक अहमद प्रआर योगेश मिश्रा आर. 3590 आकाश सिंह,आर. 3564 अरविन्द आर 465 संजय परसौदिया तथा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है । जुनेद/12 जनवरी24