राज्य
12-Jan-2025


दाहोद (ईएमएस)| पिछले कुछ समय से राज्य में एक के बाद एक फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं| नकली चीजवस्तुएं ही नहीं बल्कि अब तक नकली डॉक्टर, पुलिस समेत अलग अलग नकली अधिकारी पकड़े जा चुके हैं| अब आयकर विभाग के फर्जी अधिकारी पकड़े गए हैं| इन अधिकारियों ने एक व्यापारी के घर छापा मारकर उससे रु. 25 की डिमांड की थी| जिसमें से 2 लाख रुपए नकद ले भी लिए थे और बाकी रकम अन्य जगह मंगवाई थी| बस इसी बात ने फर्जी आयकर अधिकारियों का भांडा फोड़ दिया| जानकारी के मुताबिक घटना दाहोद के सुखसर गांव में एक व्यापारी की दुकान पर छह फर्जी आयकर अधिकारियों ने छापा मारा था| अल्पेश उकरभाई प्रजापति नामक व्यापारी की दुकान में पहुंचे इन छह फर्जी आयकर अधिकारियों ने बिल्कुल असली जैसा माहौल बना दिया| छापेमारी के दौरान आरोपियों ने व्यापारी के हिसाब-किताब की जांच की और गहने व बही-खाते जमा कर केस करने की धमकी दी। साथ ही केस न करने के लिए जो ने 25 लाख की मांग की| आरोपियों ने व्यापारी से दो लाख नकद ले लिये और बाकी रुपए अन्य जगह पहुंचाने को कहा| जब इन छह लोगों ने बाकी पैसे दूसरी जगह देने की बात कही तो भांडा फूट गया| इस मामले में सुखसर पुलिस ने खुद को गलत तरीके से सरकारी अधिकारी बताकर धोखाधड़ी करने के आरोप में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है| सतीश/12 जनवरी