राज्य
12-Jan-2025


-आरोपी ने उधार लिये थे चार लाख, वापस न करते हुए दे रहा था धमकी भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा थाना इलाके में करीब दो सप्ताह पहले तलाकशुदा महिला द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किये जाने के मामले में पुलिस ने उसके परिचित युवक के खिलाफ आत्महत्या के लिये उकसाने का मामला कायम कर लिया है। मर्ग जॉच के दौरान घटनास्थल से मिले सुसाइड नोट, मोबाइल रिकार्डिंग की जॉच और परिवार वालो के बयानो के आधार पर पुलिस ने यह कार्यवाही की है। थाना पुलिस ने बताया कि ज्योति महावर पिता वैद्यनाथ महावर (40) शिव नगर कॉलोनी फेस थ्री में अकेली रहती थी। उसकी शादी करीब 13 साल पहले हुई थी। उसका 12 साल का बेटा है, करीब 10 साल पहले उसका अपने पति से तलाक हो गया था। तलाक के बाद ज्योति ने बच्चे को रहने के लिये मां के पास छोड़ दिया था, और गुजारे के लिये मंडीदीप स्थित धागा फैक्ट्री में काम कर रही थी। 30 दिसंबर की शाम ज्योति के भाई संजय ने उससे बात करने के लिये उसे फोन किया। लेकिन कई बार कॉल करने पर भी न तो ज्योति ने कॉल रिसीव किया और न ही वापस फोन लगाया। अनहोनी की आशंका के चलते संजय उसे देखने के लिये उसके कमरे पर पहुंचा। कमरे का दरवाजा भीतर से बंद मिलने पर उसने कई आवाजे दी लेकिन भीतर से कोई जवाब नहीं आया। जैसै-तैसै उसने कमरे के भीतर झांककर देखा तो उसे बहन ज्योति का शव दुपट्टे से बने फंदे पर पर लटका नजर आया। पुलिस ने मर्ग कायम कर खुदकुशी के कारणो की जॉच शुरु की। जॉच टीम ने बताया कि ज्योति ने एक सुसाइड नोट छोड़ा था। इसके अनुसार उसके परिचित आरोपी विजय ने ज्योति से चार लाख रुपए लिए थे। लेकिन काफी समय बीतने और कई बार मंगाने पर भी विजय यह पैसे वापस नहीं दे रहा था। इन दिनो ज्योति को पैसों की काफी जरुरत थी। जब उसने विजय पर रकम लौटाने के लिये दबाव बनाया तब वह उसे उल्टे दूसरे आरोपों में फंसाने की धमकी देकर प्रताड़ित करने लगा। रकम न मिलने और विजय की प्रताड़ना से परेशान आकर उसने फांसी लगा ली थी। पुलिस जॉच के दौरान सुसाइड नोट और फोन की रिकार्डिंग की जॉच कराई गई। साथ ही मृतका के भाई संजय की शिकायत और उसके परिजनों के बयानों के आधार पर विजय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जुनेद / 12 जनवरी