भोपाल(ईएमएस)। निशातपुरा थाना पुलिस ने इलाके में रहने वाली किशोरी के साथ साथ छेड़छाड़ कर उसे धमकाने वाले आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि इलाके में स्थित देवकी नगर में रहने वाली 15 साल की नाबालिग को मनचले आरोपी तालिब और यूसफ बीते कई दिनो से कहीं भी आते-जाते समय उसका पीछा कर छेड़खानी कर तंग कर रहे थे। पहले तो पीड़िता ने उन पर कोई ध्यान नहीं दिया लेकिन उनकी हरकतें बढ़ने पर किशोरी ने उनका विरोध करते हुए आगे से उसे परेशान करने से मना किया तब आरोपियों द्वारा उससे दुर्व्यवहार करते हुए मारने की धमकी दे डाली। इसके बाद किशोरी ने सारी बात अपने परिवारर वालो को बताई। परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे जहॉ दोनो आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरु कर दी है। जुनेद / 12 जनवरी