राज्य
12-Jan-2025


भोपाल(ईएमएस)। कटारा हिल्स थाना इलाके में रहने वाले बैंककर्मी का शव सदिंग्ध हालत में उनके फ्लैट से बरामद हुआ है। मृतक यहॉ अकेले रहते थे। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 34 वर्षीय अभियांश दुबे पिता नारायण दास दुबे कटारा हिल्स स्प्रिंग व्हेली में फ्लैट नंबर 104 में रहते थे। वह मूल रुप से छतरपुर के रहने वाले थेा, और राष्ट्रीयकृत बैंक में नौकरी करते हुए यहां किराए से अकेले रह रहे थे। शुक्रवार रात को खाना बनाने के लिये उनके घर नौकरानी पहुंची तो उसे अभियश को बेसुध हालत में पड़े नजर आये। उसके जानकारी देने पर पहुंचे आसपास के लोगों ने एंबुलेंस बुलाकर अभियांश को इलाज के लिये जय प्रकाश अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने चेकअप के बाद डॉक्टरो ने बताया कि उनकी उसकी मौत काफी देर पहले हो चुकी है। अनुमान है, कि अभियांश की मौत हार्ट अटैक से हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर हादसे की सूचना उनके परिवार वालो को दे दी। बाद में परिजनो की मौजूदगी में शव को पीएम के बाद उन्हें सौंप दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मौत के सही कारणो का खुलासा पीएम रिर्पोट आने पर ही होगा, जिसके आधार पर आगे की कार्यवाही की जायेगी। जुनेद / 12 जनवरी