सूरत (ईएमएस)| शहर के पलसाणा क्षेत्र से 9 साल की एक किशोरी की मौत घटना सामने आई है| यह घटना उस वक्त हुई जब मासूम किशोरी अपने घर में रात के वक्त भोजन कर रही थी| भोजन करते करते अचानक वहीं ढेर हो गई| परिजन तुरंत उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया| किशोरी की मौत का असली कारण पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद सामने आएगा| फिलहाल पुलिस पूरे मामले में आगे की जांच में जुट गई है| जानकारी के मुताबिक सूरत में पलसाणा क्षेत्र के तातीथैया के वीके पार्क सोसायटी में मुकेश पासवान अपने परिवार के साथ रहते हैं| मध्य प्रदेश मूल के मुकेश पासवान रात्रि के दौरान घर में भोजन कर रहे थे| मुकेश के साथ ही उनकी 9 साल की बेटी रिया पासवान भी खाना खा रही थी| खाना खाते खाते रिया अचानक जमीन पर गिर पड़ी| रिया की इस हालत को देख परिवार चौंक उठा और उसे तुरंत इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया| जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने रिया को मृत घोषित कर दिया| अचानक हुई इस घटना के बाद परिवार में भी मातम छा गया है| क्योंकि लड़की को पांच महीने पहले मध्य प्रदेश से यहां लाया गया था| किशोरी की मौत की असली वजह पीएम रिपोर्ट के बाद ही सामने आएगी। फिलहाल पुलिस ने दुर्घटना मौत का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है| सतीश/12 जनवरी