राज्य
12-Jan-2025


कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरगा चौकी क्षेत्र में हुए एक सड़क हादसे में कोरबी चौकी निवासी और मोटरसाइकिल में पीछे बैठा युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा हैं की दोनों उदयपुर से अपने घर कोरबी लौट रहे थे, तभी मोरगा चौकी के ग्राम मदनपुर के पास रात्रि में सामने से आ रही वाहन से बचने के प्रयास में मार्ग में एक खडी ट्रक के पीछे उनकी जोरदार टक्कर हो गयी। जिसमे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की खबर पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों शव को बाहर निकाला। 11 जनवरी को पोस्टमार्टम कराने पोड़ी-उपरोड़ा रवाना कर दिया। शवों को पीएम उपरांत उनके परिवारजनों सौंप दिया गया। 12 जनवरी / मित्तल