* पुलिस पर मारपीट का लगाया गंभीर आरोप कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के कोसाबाड़ी तानसेन चौक पर चार दिन से अनशन पर बैठे फ्लोरा मैक्स से करोड़ों रूपए की ठगी की शिकार महिलाएं आईटीआई तानसेन चौक पर छोटे-छोटे बच्चों के साथ सडक के बीचों-बीच बैठ गए और चारों तरफ से सडक को घेर चक्काजाम कर दिया। अनशन पर बैठीं महिलाओं ने उनके परिजनों तथा छोटे-छोटे बच्चों पर पुलिस द्वारा डंडा चलाने का गंभीर आरोप लगाया और कहा है कि पुलिस प्रताडऩा से तंग आकर वे चक्काजाम कर रहे हैं। बड़ी मात्रा में पुलिस बल भी तैनात हो गया है। चक्काजाम कर रही महिलाओं ने कहा कि हम न्याय पाने के लिए अनशन पर बैठें हैं और अनशन तोडने के लिए पुलिस बल का प्रयोग कर रही है और हमें प्रताड़ित कर रही है। मुंह से बोलने के बजाय पुलिस वाले हम पर डंडा बरसा रहे हैं। हम प्रताडना नहीं सहेंगे और न्याय लेकर ही रहेंगे। गत दिवस पुलिस और अनशन कारियों के बीच झूमाझपटी होने की भी जानकारी दी जा रही हैं और कलेक्टर ने जांच टीम भी गठित कर दी है। 12 जनवरी / मित्तल