फैंसी स्टोर में आगजनी के लिए दी थी 28 हजार की सुपारी अंबिकापुर(ईएमएस)। अग्रसेन वार्ड में फैंसी स्टोर में आगजनी की घटना का बड़ा खुलासा हुआ है। भाजपा की बहुचर्चित नेत्री उमा उर्फ मीरा पांडेय को इस साजिश का मुख्य आरोपी मानते हुए कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। नेत्री ने पुरानी रंजिश के चलते 28 हजार रुपये की सुपारी देकर इस घटना को अंजाम दिलाया था। अग्रसेन वार्ड निवासी प्रकाशचंद्र पांडेय की सर्वेश्वरी सौंदर्य प्रसाधन दुकान में 24 दिसंबर 2024 को अज्ञात बदमाशों ने डीजल डालकर आग लगा दी थी। इस घटना में दुकान का सामान जलने के साथ-साथ शटर और कांच भी क्षतिग्रस्त हो गया था। इसके बाद 3 जनवरी को बदमाशों ने फिर से दुकान में आग लगाकर शटर तोड़ दिया। पुलिस ने दुकान और आसपास के 80 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में एक नकाबपोश व्यक्ति दुकान की ओर सीढ़ी लेकर जाते हुए दिखा। इसी सुराग के आधार पर पुलिस ने जांच को आगे बढ़ाया और तीन बदमाशों – तन्नू सोनवानी, छोटू चौधरी, और समीर खान उर्फ गजनी – को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान इन बदमाशों ने घटना के पीछे भाजपा नेत्री उमा पांडेय का नाम बताया। पुलिस के मुताबिक, उमा पांडेय ने 24 दिसंबर को दुकान में आग लगाने के लिए तन्नू सोनवानी को 5 हजार रुपये दिए थे। तन्नू ने छोटू और समीर के साथ मिलकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद 3 जनवरी को दोबारा आगजनी के लिए उमा पांडेय ने तन्नू को 3 हजार रुपये दिए। घटना के बाद तन्नू को अतिरिक्त 20 हजार रुपये दिए गए। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने भाजपा नेत्री उमा पांडेय को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ धारा 326 (जी), 61 (क), और 49 बीएएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले में कोतवाली प्रभारी मनीष सिंह परिहार और उनकी विशेष टीम ने प्रमुख भूमिका निभाई। टीम ने कठिन परिस्थितियों में साक्ष्य जुटाकर मामले का खुलासा किया। सत्यप्रकाश(ईएमएस) 12 जनवरी 2025