नई दिल्ली,(ईएमएस)। राष्ट्रपति चुनाव निर्वाचित डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम में भारत की ओर से विदेश मंत्री एस जयशंकर शिरकत करेंगे। विदेश मंत्रालय ने इसकी पुष्टि की है। डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग, इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलेई के शामिल होने की संभावना है। 20 जनवरी का दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इसे मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे के रुप में मनाया जाएगा। बता दें कि पिछले साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप ने कमला हैरिस को हराया था।ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में विदेश मंत्री एस जयशंकर जाएंगे। वह अपनी अमेरिकी यात्रा के दौरान कुछ अन्य गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे। डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 47वें और दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। इस बार उनकी सरकार में भारतीय मूल के कई लोगों को शामिल किया है। शपथ ग्रहण 20 जनवरी को दोपहर 12 बजे शुरू होगा। इसमें शपथ ग्रहण, परेड और औपचारिक कार्यक्रम शामिल होंगे। यह दिन मार्टिन लूथर किंग जूनियर डे के दिन पड़ रहा है, इस दिन अमेरिका में राष्ट्रीय अवकाश रहता है। 1997 के बाद यह पहली बार है जब उद्घाटन इस महत्वपूर्ण तिथि के साथ हो रहा है, जिससे इस कार्यक्रम का ऐतिहासिक महत्व और भी बढ़ गया है। सिराज/ईएमएस 12जनवरी25