नई दिल्ली(ईएमएस)। हर साल भारत दुनिया भर के नेताओं को गणतंत्र दिवस समारोह में आमंत्रित करता है। इस साल समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रभोवो सुबियांटो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। शनिवार को इस मामले से परिचित लोगों ने यह जानकारी दी। सूत्रों के अनुसार, सुबियांटो अपनी भारत यात्रा के बाद पाकिस्तान नहीं जाएंगे। पहले उनके पाकिस्तान जाने की योजना थी। भारत ने जब इस मुद्दे को उठाया तो इंडोनेशिया के राष्ट्रपति ने अपनी पाकिस्तान यात्रा को टाल दिया। भारत ने अभी तक इस वर्ष के गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि की औपचारिक घोषणा नहीं की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबियांटो के साथ अपनी यात्रा के दौरान व्यापक बातचीत करेंगे।पिछले वर्ष फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रोन मुख्य अतिथि थे। वहीं 2023 में मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फत्ताह अल-सिसी शामिल हुए थे। वहीं, कोविड-19 महामारी के कारण 2021 और 2022 में गणतंत्र दिवस पर कोई मुख्य अतिथि नहीं था। 2020 में ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो मुख्य अतिथि थे। गणतंत्र दिवस समारोह में अब तक कई प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय नेता उपस्थित हो चुके हैं। उनमें दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा (2019), संयुक्त अरब अमीरात के क्राउन प्रिंस शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान (2017) और फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांकोइस ओलांद (2016) शामिल हैं। इसके अलावा, ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री जॉन मेजर (1993), दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला (1995), और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली म्यंग-बाक (2010) जैसे नेता भी गणतंत्र दिवस समारोह का हिस्सा बन चुके हैं। अन्य नेताओं में नेपाल के राजा बीरेन्द्र बीर विक्रम शाह देव (1999), ईरान के राष्ट्रपति मोहम्मद खातमी (2003), और मालदीव के राष्ट्रपति माउमून अब्दुल गयूम (1991) शामिल हैं। वीरेंद्र/ईएमएस/12जनवरी2025 -----------------------------------