व्यापार
12-Jan-2025
...


नई दिल्‍ली (ईएमएस)। हाल ही में ब्लूमबर्ग के मार्क गुरमन ने खुलासा किया है कि आईफोन एसई 4 और आईपेड11 के अप्रैल 2025 तक लॉन्च होने की संभावना है। इससे पहले भी एप्पल अपने सभी आईफोन एसई मॉडल्‍स को मार्च या अप्रैल में ही लॉन्‍च करता रहा है। इसलिए जनवरी में इसके आने की खबरें अफवाहें हो सकती हैं।इसके साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि आईफोन एसई 4 को इस बाद आईफोन 16ई का नाम दिया जाएगा।अगर ऐसा होता है तो एसई लाइनअप के लिए ये एक नया ट्रेंड होगा। कीमत की बात करें तो आईफोन एसई4 के दाम में इस बार हल्‍की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. साउथ कोरिया से आई रिपोर्ट के अनुसार नये मॉडल की कीमत केआरडब्ल्यू 8,00,000 हो सकती है। वैश्‍व‍िक स्‍तर पर इसकी कीमत डालर 500 हो सकती है.एसई3 की डॉलर 429 में लॉन्‍च किया गया था।भारत में आईफोन एसई 4 की कीमत 50,000 के आसपास हो सकती है।यानी आईफोन एसई 3 के मुकाबले इसकी कीमत में 7,000 का इजाफा हुआ है। उम्मीद है कि आईफोन एसई 4 के साथ डिजाइन में कई बदलाव करेगा।एसई 3 के विपरीत, जिसमें आईफोन 8 जैसा डिजाइन था, एसई 4 आईफोन 14 की तरह हो सकता है, जिसमें 6.1-इंच ओलेड डिस्प्ले, नॉच और फेस आईडी है।यह एसई 3 की छोटी 4.7-इंच एलसीडी स्क्रीन के साथ टच आईडी पर एक बड़ा अपग्रेड होगा।हुड के नीचे, आईफोन एसई 4 में एप्पल के ए 18 चिप का इस्‍तेमाल किए जाने की उम्‍मीद है।इस फोन में उसी प्रोसेसर का उपयोग किया गया है जो आईफोन 16 सीरीज में किया गया है। एसई3 के मुकाबले इसमें दोगुना 8जीबी रैम हो सकता है।इसमें 48 एमपी कैमरा होने की उम्‍मीद है. सुदामा/ईएमएस 12 जनवरी 2025