व्यापार
12-Jan-2025
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। कार निर्माता कंपनी हुंडई इंडिया ने अपने प्रमुख तीन मॉडल्स को अपडेट किया है। इन तीनों मॉडल्स में नया मिड-स्पेक वेरिएंट पेश किया गया है। इनमें वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी, वेरना मिड-साइज़ सेडान और ग्रैंड आई10 निओस हैचबैक मॉडल शामिल है। इसके साथ ही कीमतों में मामूली बढ़ोतरी की गई है। वेन्यू कॉम्पैक्ट एसयूवी: इस मॉडल में अब 83 एचपी, 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ एसएक्स एक्जीक्यूटिव ट्रिम शामिल है। इसकी कीमत 10.79 लाख रुपये है और इसमें 8-इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, कीलेस एंट्री और गो फीचर जैसे विकल्प मिलते हैं। इसके अलावा, S और S+ मैनुअल ट्रिम को रियर कैमरा और वायरलेस चार्जर के साथ अपडेट किया गया है। कीमतों में 10,000-22,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। ग्रैंड आई10 नियोज स्पोर्ट्ज़ (ओ): इस ट्रिम में मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ 15 इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील्स, 8 इंच इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी कीमत 7.72 लाख रुपये से 8.29 लाख रुपये के बीच है। इसके कॉर्पोरेट वैरिएंट में भी अपडेट किया गया है, और इसकी कीमत में 16,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। हुंडई वर्ना: वर्ना पेट्रोल लाइन-अप में अब नया एससीवीटी वेरिएंट और एस(ओ) डीसीटी वेरिएंट पेश किया गया है। एससीवीटी वेरिएंट में सनरूफ, ड्राइव मोड (इको, नॉर्मल, स्पोर्ट) और पैडल-शिफ्टर्स जैसे फीचर्स हैं, जबकि एस(ओ) डीसीटी वेरिएंट में ब्लैक-आउट 16-इंच अलॉय व्हील्स, सनरूफ और वायरलेस चार्जर जैसे नए फीचर्स शामिल हैं। वर्ना एस एमटी वेरिएंट में 32,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। सुदामा/ईएमएस 12 जनवरी 2025