कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के कुदमुरा वन परिक्षेत्र में हाथियों का उत्पात लगातार जारी है। जिससे स्थानीय ग्रामीण काफी हलाकान हैं। रेंज के ग्राम गीतकुंआरी एवं एलोन के जंगलों में 26 की संख्या में हाथी विचरण कर रहे हैं। जिसमें से 5 हाथी ग्राम गीतकुंआरी में हैं। जानकारी के अनुसार हाथियों के इस दल ने उत्पात मचाते हुए चार ग्रामीणों के बाड़ी को उजाड़ दिया। हाथियों का उत्पात यहां काफी समय तक चला। इस दौरान ग्रामीण सहमे रहे। काफी देर बाद ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग का अमला मौके पर पहुंचा और उत्पात मचा रहे हाथियों को खदेडऩे की कार्यवाही की। जिस पर हाथियों ने जंगल का रूख किया। वहीं ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। उधर करतला वन परिक्षेत्र के पीडिया क्षेत्र में आधा दर्जन हाथी अभी सक्रिय हैं। हाथियों के इस दल ने कोई बड़ा नुकसान नहीं पहुंचाया है, फिर भी वन विभाग द्वारा इसकी लगातार निगरानी की जा रही है। 12 जनवरी / मित्तल