ट्रेंडिंग
12-Jan-2025
...


नई दिल्ली,(ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार सुबह दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने देशभर से आए युवा प्रतिनिधियों से बातचीत की और उनके प्रस्तुत किए गए प्रोजेक्ट्स और मॉडल्स का निरीक्षण भ्री किया। पीएम मोदी को अपने बीच पाकर युवा खासे उत्साहित नजर आए हैं। दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025 कार्यक्रम 11 जनवरी को शुरू हुआ था और इसका आज दूसरा दिन है। इसमें देशभर से करीब 3,000 युवा भाग ले रहे हैं। रविवार सुबह भारत मंडपम पहुंचे पीएम मोदी ने युवाओं से बातचीत की और उनका हौसला बढ़ाया। उन्होंने युवाओं से विभिन्न विषयों पर संवाद किया। इसी बीच पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती का उल्लेख करते हुए कहा, कि 12 जनवरी का दिन खास है, क्योंकि यह स्वामी विवेकानंद की जयंती है। इस अवसर पर मैं अपने युवा साथियों के साथ दिन बिताकर उनके विचारों और ऊर्जा को महसूस करूंगा। हम विकसित भारत के निर्माण के उद्देश्य से कई अहम विषयों पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री ने गैर-राजनीतिक युवाओं को राजनीति में शामिल करने के अपने दृष्टिकोण को दोहराया। उन्होंने कहा कि यह पहल युवाओं को राजनीति और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करने का प्रयास है। विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग का आयोजन पारंपरिक नेशनल यूथ फेस्टिवल की 25 साल पुरानी परंपरा को बदलकर किया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं को एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपने विचार और परियोजनाओं को साझा कर सकें और देश के विकास में भागीदार बन सकें। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री की उस सोच को दर्शाता है, जिसमें वे युवाओं को देश की रीढ़ मानते हुए उनके साथ सक्रिय रूप से जुड़ने की बात करते हैं। हिदायत/ईएमएस 12जनवरी25