ज़रा हटके
12-Jan-2025
...


बर्मिंघम (ईएमएस)। इंग्लैंड में एक कपल पुराने सामानों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर बेचकर लाखों रुपये कमा रहा है। यहां बर्मिंघम के सोलिहल में रहने वाली ग्रेस कैसिडी और उनके पति ने पुराने सामान बेचने के अपने साइड बिजनेस से जबरदस्त सफलता हासिल की है। उनके इस अनोखे बिजनेस की शुरुआत 15 साल पहले छोटे स्तर पर हुई थी। तब उनकी मामूली कमाई होती थी, जिससे सिर्फ जेब खर्च निकल पाता था। लेकिन पिछले साल से उनके बिजनेस ने रफ्तार पकड़ी, जब उन्हें व्हॉट नॉट नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म मिला। इस प्लेटफॉर्म पर वे अपने सामान की लाइव नीलामी करते हैं, जो उनके बिजनेस की लोकप्रियता का बड़ा कारण बनी। ग्रेस और उनके पति ने जून 2023 में पुराने सामान बेचकर करीब 10 लाख रुपये की कमाई की, जबकि नवंबर तक यह आंकड़ा 26 लाख रुपये तक पहुंच गया। उनका कहना है कि सही रिसर्च और ट्रेंड की समझ होने से इस बिजनेस में सफलता मिल सकती है। वे पुराने सामान ऑनलाइन खरीदते हैं और फिर उन्हें नीलामी के जरिए बेचते हैं। इसमें फेसबुक मार्केटप्लेस और होलसेल वेबसाइट्स जैसे प्लेटफॉर्म्स का भी अहम योगदान है। ग्रेस और उनके पति ने सोशल मीडिया पर अपनी मौजूदगी को मजबूत बनाया है। वे दर्शकों को अपने बिजनेस शुरू करने के टिप्स भी देते हैं। उन्होंने बताया कि पुराने सामानों की डिमांड और ट्रेंड पर ध्यान देना बेहद जरूरी है। इसके साथ ही सोशल मीडिया पर अपने फॉलोअर्स से जुड़े रहना और एक मजबूत कम्युनिटी बनाना सफलता की कुंजी है। इस कपल की एक बेटी और एक बेटा है, जिससे बिजनेस और परिवार के बीच तालमेल बिठाना थोड़ा चुनौतीपूर्ण होता है। बावजूद इसके, उन्होंने इसे एक टीम की तरह संभाला। खास बात यह है कि उनके बिजनेस की बढ़ती सफलता ने पति को उनकी फुल-टाइम नौकरी छोड़ने पर मजबूर कर दिया, ताकि वह ग्रेस के साथ बिजनेस में मदद कर सकें। ग्रेस ने इस बिजनेस में सफल होने के लिए शुरुआती लोगों को सलाह दी कि घबराएं नहीं और काम को मजे के साथ करें। सुदामा/ईएमएस 12 जनवरी 2025