क्षेत्रीय
11-Jan-2025
...


वाराणसी (ईएमएस) । आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) डॉक्टर दयाशंकर मिश्र दयालु ने कहा कि आयुष हॉस्पिटल में आयुर्वेद के साथ होम्योपैथी और यूनानी पद्धति से इलाज की इंटीग्रेटेड सुविधा होगी। उन्होंने नए वायरस पर कहा कि चीन में फैले एच एम पी वी वायरस से लड़ने के लिए देश के साथ ही प्रदेश सरकार की ओर से तैयारी शुरू है। आयुष विभाग विशेष काढ़ा भी बनाने की तैयारी में है। काशी के घाटों और प्रमुख मार्गो पर भी कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान काशी में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए घाट किनारे और प्रमुख मार्गो पर भी विभाग की ओर से कैंप लगाए जाएंगे। यहां लोगों को निशुल्क जांच और इलाज की सुविधा मिलेगी।दवायें भी निशुल्क उपलब्ध होगी। इस मौके पर भाजपा काशी क्षेत्र के मीडिया प्रभारी नवरत्न राठी भी मौजूद थे। डॉ नरसिंह राम/11 जनवरी24