क्षेत्रीय
11-Jan-2025
...


-कहा विद्युतीकरण से क्षेत्र के विकास को मिलेगी नई शक्ति गुना-(ईएमएस)l केंद्रीय मंत्रीज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को जिले के गेहूंखेड़ा, किलामपुर, और बनेह में नवनिर्मित विद्युत सब-स्टेशनों का लोकार्पण किया और गुना इंडस्ट्रियल एरिया में एक सब स्टेशन का शिलान्यास किया। इन सब-स्टेशनों की कुल लागत करीब 11 करोड़ रुपये है। इस अवसर पर श्री सिंधिया ने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक महत्व का है। आज आयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को एक वर्ष हो गया है, उन्होंने भगवान राम के मंदिर निर्माण और देश की प्रगति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के योगदान की सराहना की। मैंने तय कर लिया था कि इस विशेष दिन पर ही दूंगा किसान भाई बहनों को यह सौगात: सिंधिया श्री सिंधिया ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल शिवपुरी में किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी है, हर 3-4 दिन में 1 रैक में भेज रहा था कभी डीएपी का कभी बोहनी के समय में कभी खाद की कमी नहीं होने दी। श्री सिंधिया ने वादा किया कि आने वाले समय में बमोरी को पंजाब के समान उन्नत और समृद्ध क्षेत्र बनाया जाएगा। गुना और बमोरी क्षेत्र के सभी विकास कार्यों में व्यक्तिगत रुचि लेकर तेज़ी से प्रगति सुनिश्चित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज का दिन केवल उद्घाटन और भूमिपूजन का नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं को नई ऊर्जा देने का दिन है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे उनकी ढाल और तलवार की तरह हर चुनौती का समाधान करने में 5 लाख किलोमीटर की सडक़ें बन चुकी हैं। गुना में जल्दी ही कुल 36 विद्युत सब स्टेशन होंगे केंद्रीय मंत्री ने बताया की बामोरी में 5 और सब-स्टेशन स्थापना हो चुकी है और जब मैं अगले दौर में आऊंगा तो इनका लोकार्पण भी करूंगा। उन्होंने बताया की जल्दी ही गुना विधानसभा में 13 और बमोरी विधानसभा में 23 सब-स्टेशन कुल मिलाकर 36 सब-स्टेशन पूरे जिले में होंगे। साथ ही उन्होंने करोद में नए सब स्टेशन की घोषणा भी की। कृषि क्षेत्र में सुधार श्री सिंधिया ने कहा कि परदे के पीछे रहकर मैने अपने गुना और शिवपुरी में किसानों को खाद की कमी नहीं होने दी है। हर 3-4 दिन में 1 रैक में भेज रहा था कभी डीएपी का कभी बोहनी के समय में कभी खाद की कमी नहीं होने दी। श्री सिंधिया ने वादा किया कि आने वाले समय में बमोरी को पंजाब के समान उन्नत और समृद्ध क्षेत्र बनाया जाएगा। गुना और बमोरी क्षेत्र के सभी विकास कार्यों में व्यक्तिगत रुचि लेकर तेज़ी से प्रगति सुनिश्चित की जाएगी। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज का दिन केवल उद्घाटन और भूमिपूजन का नहीं है, बल्कि यह क्षेत्र के लोगों की आकांक्षाओं को नई ऊर्जा देने का दिन है। उन्होंने जनता को भरोसा दिलाया कि वे उनकी ढाल और तलवार की तरह हर चुनौती का समाधान करने के लिए तत्पर हैं। सीताराम नाटानी/ईएमएस/11जनवरी24