-डीईओ कार्यालय में हुई शिकायत भोपाल(ईएमएस)। पुराने शहर के तलैया थाना इलाके में स्थित सेंट माइकल स्कूल में एक शिक्षक द्वारा 11वीं के छात्र के साथ बेरहती से मारपीट किये जाने की घटना सामने आई है। अभिभावको का आरोप है कि टीचर ने अपने पैरो में पहने बूट से छात्र को फुटबॉल के किक मारने की तरह से मारा जिससे उसके पैरो की चमड़ी उधड़ गई और खून निकल आया। अभिभावको ने इसकी शिकायत जिला शिक्षा अधिकारी से की है। जानकारी के अनुसार अभिभावकों ने डीईओ को बताया कि पीड़ित छात्र का 9 जनवरी की सुबह साढ़े 8 बजे स्कूल परिसर में एक अन्य छात्र के साथ विवाद हो गया था। इसकी जानकारी मिलने पर स्कूल टीचर अबान को मिली तब उसने छात्र की बेरहती से पिटाई कर दी। जुनेद / 11 जनवरी