क्षेत्रीय
11-Jan-2025
...


भोपाल(ईएमएस)। देहात क्षेत्र के ईंटखेड़ी इलाके में बीती रात इलेक्ट्रानिक सामान के गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पहुंची दमकलो ने करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक गोदाम में रखा एसी, वाशिंग मशीन व बिजली का अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान जलकर खाक हो गए। आग लगने का कारण गोदाम में लगे बिजली के मीटर से आग की चिंगारी निकलना बताया जा रहा है, इस चिंगारी से आग भड़क गई और देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी, जो आगे की कार्यवाही कर रही है। पुलिस के अनुसार इलाके में स्थित आरोग्य निधि अस्पताल से थोड़ी दूरी पर लक्की इंटरप्राईजेज नामक इलेक्ट्रिक सामान का स्टोर और गोदाम है। बीती रात गोदाम के अदंर से धुआं निकलने लगा जो देखते ही देखते आग की लपटो में बदल गया। आसपास के लोगो ने फौरन ही इसकी सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर पहुंचे फायर फायटरो ने दमकलो की मदद से आधे घंटे की कोशिश के बाद आग पर पूरी तरह काबू पा लिया। पुलिस ने बताया की दुकान के अंदर ही गोदाम भी है, जहां रखे लाखो रुपये के एसी, फ्रिज, वॉशिंग, एलसीडी, कूलर, पंखें सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक आयटम आग की चपेट में आकर जल गये। पुलिस आग लगने के असल कारणो की जॉच कर रही है। जुनेद / 15 जनवरी